गरियाबंद पुलिस: थाना शोभा और जुगाड़ (पायलीखण्ड) क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, ऑपरेशन टीम ई-30 की कार्यवाही
गरियाबंद। जिला पुलिस को नक्सल प्रभावित इलाकों में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना शोभा एवं थाना पायलीखण्ड (जुगाड़) क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों द्वारा डम्प किया गया भारी मात्रा में आईईडी (IED) बनाने का सामान, कुकर, इलेक्ट्रिक वायर, पटाखे और राशन सामग्री बरामद की गई है।
जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर इन इलाकों में माओवादियों ने पुलिस बल और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से यह विस्फोटक सामग्री छिपा रखी थी।
ऑपरेशन टीम ई-30 की सर्चिंग से उजागर हुई नक्सली साजिश
दिनांक 02 नवंबर 2025 को गरियाबंद जिला पुलिस की ऑपरेशन टीम ई-30 ने थाना शोभा और पायलीखण्ड क्षेत्र के जंगलों में विशेष सर्चिंग अभियान चलाया।
स्थानीय सूचना तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर टीम जंगल और पहाड़ी इलाकों की ओर रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीन के अंदर संदिग्ध डम्प मिले।
बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) टीम द्वारा सघन तलाशी के बाद खुदाई करने पर चार नग कुकर, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, इलेक्ट्रिक वायर, पटाखे और अन्य राशन सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने माओवादियों की दहशत फैलाने की योजना की नाकाम
जांच में पता चला है कि उदंती एरिया कमेटी के माओवादी इन विस्फोटकों का उपयोग पुलिस बल और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के लिए करने वाले थे। लेकिन जिला पुलिस की तत्परता और सटीक कार्रवाई से उनकी योजना विफल हो गई।
पुलिस ने बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने इसे माओवादियों की विनाशकारी नीतियों पर कड़ा प्रहार बताया है।
🔹 मुख्य बरामदगी
- 04 नग कुकर
- इलेक्ट्रिक वायर
- भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री
- पटाखे और अन्य सामान
- राशन सामग्री







