
Rajim breaking: तेज रफ्तार कार का कहर, वीडियो आया सामने कार चालक ने पहले बाइक चालक को मारी टक्कर,कार चालक को दौड़ाते दिखे कुछ लोग,भागते हुवे कार चालक ने फिर एक और बाइक सवार को मारी टक्कर,कार को रोकने के चक्कर मे कार के बोनट में फंसा युवक,करीब 2 किलोमीटर तक कार के बोनट में फंसे व्यक्ति को लेकर भागते रहा कार चालक, राजिम थाना का पूरा मामला, कार को रोकवा कर लोगो ने की कार चालक की जमकर धुनाई,पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस।



