चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 37,800 लोगों को निकाला गया

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 37,800 लोगों को निकाला गया

शक्तिशाली चक्रवाती तुफान बिपारजाॅय गुजरात के कच्छ जिले की ओर बढ़ने से मद्देनजर सरकार ने अभी तक राज्य के 8 जिलों को समुद्र के पास रहने वाले करीब 37,800 लोगों को निकाला है भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के मुताबिक शक्तिशाली चक्रवात 15 जून की शाम को जब जखाऊ बंदरगाह पहुंच सकता है वही बिपारॅजाए राजस्थान में असर की बात करें तो यहां 16 जून को गुजरात से सटे दक्षिण पश्चिमी जिलों में प्रवेश करते ही यह कमजोर पड़ जाएगा हालांकि इससे तेज हवाओं के साथ बारिश होगी राजस्थान में प्रवेश के समय इस तूफान की गति 45 ,55 किलोमीटर घंटा रह जाएगी इस वजह से 15 जून से ही प्रदेश में आंधी बारिश की गतिविधियां तेज हो गए हो जाएगी लेकिन चक्रवात से कोई खतरा नहीं है आईएमडी की ओर से साझा की गई उद्यतन जानकारी के अनुसार वीएससीएस बेहद गंभीर चक्रवती तूफान बिपारजाॅय अरब सागर के ऊपर उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए 14 जून को तड़के भारतीय समय अनुसार 2:30 बजे जखाऊ बंदरगाह से लगभग 280 किलोमीटर wsw पर केंद्रित रहा वीएससीएस के रूप में ही 15 जून की शाम तक यह जखाऊ बंदरगाह गुजरात के पास से गुजरेगा गुजरात सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अभी तक समुद्र तट के किनारे रह रहे 37,794 लोगों को निकाला गया है।  विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात के प्रकोप से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार रात राज्य सरकार के आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा किया। आईएमडी के मुताबिक चक्रवात बिपारजॉय से व्यापक क्षति होने की आशंका है। और गुजरात के कच्छ देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को निकालने का काम बुधवार को भी जारी रहेगा आईएमडी के अनुसार चक्रवात के 15 जून की शाम को 125,35 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार के साथ जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ में मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है। सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र के तटीय हिस्सों खासकर कच्छ और पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में तेजी से हवाओं के साथ बेहद बारिश की चेतावनी जारी की गई है मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवात के दस्तक देने और कमजोर होने के बाद इसके उत्तर पूर्व और दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ने की आशंका है। इस वजह से 15 ,7 जून तक उत्तर गुजरात में भारी बारिश होगी समुद्र के अशांत होने और आने वाले चक्रवात के कारण क्षेत्र के अत्यधिक भारी वर्षा के मैद्देनजर मछली पकड़ने संबंधित गतिविधियों को 16 जून तक निलंबित कर दिया गया है। और बंदरगाह बंद कर दिए गए हैं देवभूमि द्वारका राजकोट जामनगर जूनागढ़ पोरबंदर गिर सोमनाथ मोरबी और वलसाड जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ के 17 और राज्य आपदा मोचन बल एनडीआरएफ के 12 दल पूरी तरह से तैयार है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात सरकार के प्रतिनिधियों से मंगलवार को ऑनलाइन बातचीत की थी और उसने चक्रवात बिपारजाॅय की तैयारियों के तहत संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की व्यवस्था करने तथा बिजली दूरसंचार स्वास्थ्य व पेयजल जैसी सभी आवश्यकताएं सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा गया था।


There is no ads to display, Please add some

Related post

बड़ी मात्रा में गांजा की परिवहन करते हुए दो तस्कर को छुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़ी मात्रा में गांजा की परिवहन करते हुए दो…

  छुरा। जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, शराब व अन्य नशीले पदार्थो के अवैध तस्करी को…
स्वामी आत्मानंद स्कूलों की संचालन समितियां होगी समाप्त : शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

स्वामी आत्मानंद स्कूलों की संचालन समितियां होगी समाप्त :…

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की महान विभूति, शिक्षाविद् और समाज सुधारक और जन जागरण…
लोकसभा चुनाव में जिले के 4 लाख 58 हजार 435 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग मतदाता सुची पुनरीक्षण अभियान के तहत 14 हजार 340 नये मतदाता जुड़े

लोकसभा चुनाव में जिले के 4 लाख 58 हजार…

गरियाबंद। लोकसभा निर्वाचन – 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *