- छत्तीसगढ़
- No Comment
बाइक ने बाइक को मारी टक्कर हादसे में एक की मौत

रायपुर। ओवरब्रिज के पास दो बाइक आपस में भिड़ गई इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई वह दूसरा युवक घायल है मिली जानकारी के अनुसार मृतक धनंजय राय 44 वर्ष अयोध्या नगर महासमुंद का रहने वाला था बताया जाता है कि धनंजय अपने साथी अमितेश बागरे के साथ बाइक से कहीं जा रहा था तभी आरंग ओवरब्रिज के पास विपरीत दिशा में आ रही बाइक क्रमांक सीजी 04 एमके 3415 के चालक ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार धनंजय की मौत हो गई मामले में आरंग पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।