लोकसभा चुनाव में जिले के 4 लाख 58 हजार 435 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग मतदाता सुची पुनरीक्षण अभियान के तहत 14 हजार 340 नये मतदाता जुड़े

लोकसभा चुनाव में जिले के 4 लाख 58 हजार 435 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग मतदाता सुची पुनरीक्षण अभियान के तहत 14 हजार 340 नये मतदाता जुड़े

गरियाबंद। लोकसभा निर्वाचन – 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता में जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 06 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का कार्य किया गया। पुनरीक्षण अभियान के पश्चात आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों में कर दिया गया है। जारी आंकड़े अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक – 09 महासमुन्द के चुनाव में जिले के कुल 4 लाख 58 हजार 435 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 2 लाख 33 हजार 313 महिला, 2 लाख 25 हजार 113 पुरुष एवं 09 अन्य मतदाता शामिल है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 29 हजार 886 एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 28 हजार 549 मतदाता पंजीकृत है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान कुल 14 हजार 340 नये मतदाता जुड़े। इनमें राजिम विधानसभा के 6 हजार 950 और बिन्द्रानवागढ़ के 7 हजार 390 मतदाता शामिल है। जिले में कुल 573 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। इनमें से 299 बिंद्रानवागढ़ और 274 राजिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस दौरान पत्रकार-वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश भोई सहित जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया गया। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन का उद्देश्य समावेशी हो और सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग करें। निष्पक्ष मतदान संपादित कराना उद्देश्य है। कलेक्टर ने बताया कि ईवीएम मशीन की प्रणाली के प्रचार-प्रसार एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संयुक्त जिला कार्यालय एवं सभी एसडीएम कार्यालयों में ईवीएम डेमांेस्ट्रेशन केन्द्र बनाया गया है। ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का प्रारंभिक जांच 05 फरवरी से शुरू हो गया है। इन मशीनों को एफएलसी 14 फरवरी तक किया जायेगा। मशीनों की जांच ईसीआईएल हैदराबाद से आएं सात इंजीनियरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है। मशीनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Related post

चरित्र संदेह पर भतीजे ने किया अपने चाचा का हत्या

चरित्र संदेह पर भतीजे ने किया अपने चाचा का…

गरियाबंद। थाना छुरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा में हत्या होने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा…
गरियाबंद पुलिस का नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी अंतर्राजीय तस्कर को 34 kg गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार

गरियाबंद पुलिस का नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी…

  देवभोग। गरियाबंद जिला क्षेत्र अंतर्गत अवैध गांजा, हीरा,वन प्राणी, शराब के तस्करी एवं बिक्री करने वालों के साथ-साथ समाजिक बुराई…
जिले में अवैध धान पर हो रही लगातार कार्यवाही अब तक 3080 कट्टा धान किया गया जप्त

जिले में अवैध धान पर हो रही लगातार कार्यवाही…

  कलेक्टर अग्रवाल ने अवैध धान पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *