महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क* के तहत् RIPA योजना का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- October 3, 2022
- 579
गरियाबंद : महात्मा गांधी जयंती अवसर पर गरियाबंद ब्लॉक के गौठान ग्राम पंचायत फुलकर्रा और ग्राम पंचायत परियाबाहरा(बिन्द्रा नवागढ़) में रीपा (महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क) के सिलान्यास कार्यक्रम किया गया।
महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत्
RIPA योजना का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया
ग इस आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत फुलकर्रा में मुख्य अतिथि श्री फिरतू राम कवर(जिला पंचायत सदस्य, सभापति संचार एवं संकर्म) जनपद पंचायत गरियाबंद के सीईओ श्री करुण डहरिया सर के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।ग्राम के सरपंच श्रीमती अस्वन बाई ग्राम के सचिव बिहान के दीदी आदि उपस्थित थे।
गौठान ग्राम पंचायत_ परियाबाहरा (बिन्द्रानवागढ़) रीपा शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि- के रूप में श्री छबी राम नेताम (जनपद पंचायत सदस्य)
विशिष्ट अतिथि _श्रीराम नेताम (ज. प. सदस्य) वन विभाग एसडीओ , डिप्टी रेंजर, रेंजर बीपीएम श्री राकेश साहू सर ,ग्राम के सरपंच, सचिव व ग्राम के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बिहान से संकुल स्तर संगठन पदाधिकारी, ग्राम संगठन के पदाधिकारी, सक्रिय महिला, कृषि सखी, पशु सखी, RBK, FL crp, cluster के Prp, YP , सचिव एवं AC उपस्थित थे।