ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- December 11, 2022
- 398
गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम दिवस भव्य कलशयात्रा पुरे गांव में निकाली गई और कलशयात्रा इतनी भव्य रही जिसका समापन रात्रि बारह बजे हुआ।तत्पश्चात रोजाना एक बजे से पांच बजे तक बाघामुड़ा वाले कथावाचक पंडित सेवक प्रसाद शर्मा के द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान के कथाओं का रसपान कराया जाता है। जिसे सुनने के लिये क्षेत्र के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसमें कथावाचक के द्वारा श्रद्धालुओं को रोज एक कथा का श्रवण कराया जाता है। और इस अवसर पर गांव एवं क्षेत्र के बच्चे, महिलाएं एवं बुर्जुग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस भागवत महापुराण कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम के सुख समृद्धि के लिये वर्ष में इस प्रकार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हम मिलजुलकर करते हैं इसका आयोजन ग्राम के कुछ नवयुवकों एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है। और आनेवाले दिनों में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन एक बड़े और भव्य रूप में किये जाने की बात युवाओं के द्वारा कही गई।