नरेंद्र देवांगन जिला अधिवक्ता संघ का पुनः अध्यक्ष बने
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- November 28, 2022
- 421
गरियाबंद । गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ में नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को पुनः सर्व सम्मति से अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष चुना गया है। अधिवक्ता संघ गरियाबंद ने एक आवश्यक बैठक आयोजित कर इस हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करते हुए उनके पूर्व के कार्यकालों को सराहनीय कार्य और उपलब्धियों को आधार मानते हेतु पुनः दो वर्ष के लिए अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष घोषित किया गया है। साथ ही पूर्व में संघ की समस्त पदाधिकारियों को पुनः उसी रूप में उन्ही पदो पर पदस्थ किया गया है। जिसके अनुसार नरेन्द्र देवांगन अधिवक्ता को अध्यक्ष गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ एवं उपाध्यक्ष के रूप में मुकेश मिश्रा अधिवक्ता एवं प्रशांत मानिकपुरी अधिवक्ता एवं घनश्याम पात्र (देवभोग) को बनाया गया है। सचिव प्रदीप लांबे अधिवक्ता एवं सहसचिव नरेन्द्र मोहन खरे अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष के रूप में नोकेश साहू अधिवक्ता, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भेषुराम देवांगन अधिवक्ता, हेमराज दाउ अधिवक्ता, जनकराम साहू अधिवक्ता, लक्ष्मीनारायण अवस्थी अधिवक्ता (देवभोग), रमेश साहू अधिवक्ता (देवभोग)का चयन किया गया है। संरक्षक के रूप में श्री एलएन साहू अधिवक्ता, अश्वनी तिवारी अधिवक्ता, विजय सिन्हा अधिवक्ता बनाएॅ गए है। इस निर्वाचन पर वरिष्ठ अधिवक्ता शाबिर मुर्तजा खान, रामकुमार वर्मा अधिवक्ता, हरिनारायण त्रिवेदी अधिवक्ता, रामेश्वर निर्मलकर अधिवक्ता, गजानंद सिन्हा अधिवक्ता, दुष्यंत सिन्हा अधिवक्ता, हरिश साहू अधिवक्ता, फहद खान अधिवक्ता, राकेश चौहान अधिवक्ता, एम सिराज अधिवक्ता और संघ के सभी अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
———————————————-