• बारामती में अजित पवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
• अमित शाह, फडणवीस, शिंदे समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
• विमान हादसे में निधन के बाद महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक
Ajit Pawar funeral : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज उनके गृह नगर बारामती में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। बता दें कि बुधवार को विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने अजित पवार के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। (Ajit Pawar funeral)
#WATCH | Baramati | Parth and Jay, sons of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, light the funeral pyre as they perform the last rites of their father pic.twitter.com/RJpiVGtCu7
— ANI (@ANI) January 29, 2026
विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में सुबह से ही बड़ी संख्या में एनसीपी के नेता एवं कार्यकर्ता जुटने लगे। अजित पवार का पार्थिव शरीर जब पहुंचा तो उसके पहले ही ग्राउंड लोगों से भर चुका था। सबकी आंखें नम थीं और लोग अपने नेता को अश्रुपूरित विदाई दे रहे थे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी वहीं पहुंचे थे। (Ajit Pawar funeral)
Also read – Republic Day 2026 : गणतंत्र दिवस परेड में सर्वश्रेष्ठ झांकी का खिताब किस राज्य के नाम? सामने आया रिजल्ट
Ajit Pawar funeral : पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न; नितिन नवीन और शाह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
विमान हादसे में 5 लोगों की मौत हुई
बता दें कि पुणे से करीब 100 किलोमीटर दूर बारामती हवाई पट्टी के पास बुधवार सुबह एक ‘लियरजेट’ विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से अजित पवार की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में दो पायलट, एक विमान परिचारक और एक निजी सुरक्षा अधिकारी की भी जान चली गई। बृहस्पतिवार सुबह अजित पवार के पार्थिव देह को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी अस्पताल, बारामती से उनके काटेवाडी गांव ले जाया गया। इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को बारामती स्थित पवार परिवार के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। (Ajit Pawar funeral)



