अजित पवार का निजी विमान बारामती में क्रैश
लैंडिंग के दौरान विमान का बैलेंस बिगड़ा
हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Big Breaking on Ajit Pawar plane crash: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों का निधन हो गया है. अजित पवार अपने निजी विमान से बारामती जा रहे थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह क्रैश-लैंड हो गया. (Big Breaking on Ajit Pawar plane crash)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार आज चार ज़रूरी पब्लिक मीटिंग्स में शामिल होने के लिए बारामती के लिए रवाना हुए थे. प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान क्रैश हो गया. हादसे में घायल हुए लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन कोई भी इस हादसे में बच नहीं पाया. (Big Breaking on Ajit Pawar plane crash)
Also read – CG Job Fair: रायपुर में 3 दिन का मेगा रोजगार मेला, 15,000 पदों पर सीधी भर्ती; पहली बार एडमिट कार्ड से एंट्री
#WATCH | A plane crash reported in Baramati, Maharashtra. More details awaited.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/xkx0vtY5cp
— ANI (@ANI) January 28, 2026
Also read – CG Murder Case: प्रेम कहानी का खौफनाक अंत – आरोपी ने पहले पी शराब और महिला को पत्थर से कुचला
यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई है, प्लेन मुंबई से उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही हादसे का शिकार हो गया. मरने वालों में दो पायलट और दो यात्री शामिल हैं, जिनमें एक अटेंडेंट और पवार का पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर शामिल है. (Big Breaking on Ajit Pawar plane crash)



