
आमदी द में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- July 6, 2023
- 448
दर्रीपारा। शासकीय हाई स्कूल आमदी द मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । जिसमे शाला के नव प्रवेशी छात्र – छात्राओं को मिठाई खिलाकर एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया साथ ही पुस्तक वितरण भी किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत आमदी द के सरपंच श्रीमती छतराणी देवी एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री आत्मा राम ध्रुव ,सदस्य श्री मुकेश नेताम आर पालक सदस्य उपस्थित रहे साथ ही शासकीय हाई स्कूल आमदी द के प्रचार्य श्री आर एन यादव, व्याख्याता श्री कोमल सिंह दीवान, श्री लोमेश कुमार भारद्वाज, श्री निर्मल कुमार ठाकुर, प्रेरणा पाटिल मैडम सभी नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।