
छुरा (को.)मरार पटेल समाज छ.ग.के अध्यक्ष प्रत्याशी ईश्वर पटेल दिन गुरुवार को छुरा नगर के समाज सेवी मनोज पटेल से मुलाकात कर उनके द्वारा आज के दौर में सर्व समाज के दिन हीन पीड़ित व्यक्ति को प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।और विश्वास दिलाया कि आप सब के सहयोग से आशीर्वाद प्राप्त होने पर ईश्वर ने समाज को नई दिशा दिया जायेगा जिससे समाज का विविध कार्यक्रमों के कारण अलग पहचान होगा कहा।
चुनावी दौरा में त्रिपुरारी राम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, बैशाखू राम पटेल पूर्व अध्यक्ष जी जामगांव, मनराखन पटेल अध्यक्ष अभनपुर व सोमनाथ पटेल सलाहकार अभनपुर ने मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
मनोज पटेल ने भेंट मुलाकात करने के लिए धन्यवाद दिया और युवाओं के लिए समाज में बेहतर जवाबदेही देने की बात कही।