फिंगेश्वर : हसील परिक्षेत्र सतनामी समाज राजिम के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें राजिम क्षेत्र सतनामी समाज के लगभग 60गांव से आए समाज के प्रमुखों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष कर चयन किया गया जिसमें फिंगेश्वर के समाज सेवी व पत्रकार नेमीचंद बंजारे को निर्विरोध तहसील उपाध्यक्ष के लिए चुना गया साथ ही अध्यक्ष के लिए तुलेश्वर घृतलहरे सेंटर उपाध्यक्ष कोमल ढिढी लचकेरा, सनत चेलक कौंदकेरा किरण टंडन कौंदकेरा, कोषाध्यक्ष के विष्णु जांगड़े चौबेबाधा, सचिव के लिए सुघगरमल आड़े चैतरा समाज के द्वारा चुना गया समाज के प्रमुख आनंद मातावले,गोपचंद बनर्जी,रामविसाल,ओगर,दुजलाल बंजारे,चतुर मंडल सहदेव बंजारे नामदास मारकंडे, नरेश लहरे, बेनीराम सोनवाली,मुन्ना कुर्रे,ईश्वर रात्रें,अश्वनी रात्रे ,भागचंद चतुर्वेदी,मनोज राकेश मानड्रे ,सोनवानी,थानेश्वर बंजारे,मुकेश भारती,देवप्रसाद बघेल, राजेश परमार, जितेंद्र जांगड़े ,राकेश भारती,महेंद्र भारती,तथा राजिम परिक्षेत्र सतनामी समाज सभी ने पदाधिकारियों को बधाई दिए