लेखक: Khabar bharat 36
CG news: छत्तीसगढ़ सरकार के परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनज़र एक बड़ी पहल शुरू की है। अब वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए विभाग ने किसी भी प्रकार की बिचौलिया व्यवस्था या धोखाधड़ी से बचाव के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। उल्लेखनीय है कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा एचएसआरपी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों, केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के प्रावधानों, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना जारी की है, जिसके परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में…
CG news: गरियाबंद जिले के अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 24 घंटों के खुशियों की छह किलकारियां गूंजीं। ये किलकारियां सिर्फ नवजात शिशुओं की नहीं थीं, बल्कि मुश्किल हालात में उम्मीद की नई किरण भी बनीं। तेज आंधी और बारिश के कारण अस्पताल में लगातार 18 घंटे तक बिजली बाधित रही, मगर इन विषम परिस्थितियों में भी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने हार नहीं मानी। मोबाइल फोन की छोटी-सी रोशनी के सहारे उन्होंने सुरक्षित प्रसव कराते हुए माँ और शिशु की जिंदगी बचाई। सीएमएचओ डॉ गार्गी यदु पाल ने बताया कि रविवार रात आए तेज आंधी-तूफान के चलते पूरे इलाके…
गरियाबंद। नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावि कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किये हुए थे। जो जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी फिंगेश्वर को सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम गनियारी महेश ध्रुव और निरंजन साहू दोनों संयुक्त रूप से चिंटू कमार के खेत के पास नहर नाली मेड में बिक्री हेतु हाथ भट्ठी से कच्ची महुआ शराब बनाकर लोगों को बेचकर अवैध धन…
Gariaband: गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सभी थाना प्रभारी को थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी बिक्री पर अंकुश लगाने के साथ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसके परिपालन में थाना प्रभारी देवभोग के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय करने के साथ थाना देवभोग क्षेत्र उड़िसा बॉर्डर चेक पोस्ट में तैनात बाल को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिए थे। जो आज दिनांक 27.04.2025 को प्रतिदिन की तरह खुटगांव नाक चेक पोस्ट पर एमसीपी कार्यवाही दौरान आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। पुलिस…
CG news: छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.के. ठाकुर को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और कर्तव्यहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री ठाकुर पर अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, और नियमों की अवहेलना करते हुए शासन की वित्तीय संहिताओं का उल्लंघन करने का आरोप है। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्री ठाकुर ने बिना सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के, शासन से प्राप्त ₹16,61,163 (सोलह लाख इकसठ हजार एक सौ तिरेसठ रुपए) की मुआवजा राशि…
Chhattisgarh: नवा रायपुर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने आज एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए भारतीय वन सेवा (IFS) के कई अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय, महानदी भवन से जारी आदेश क्रमांक ESTB-102(1)/141/2025-FOREST के तहत, अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन पदस्थापना दी गई है। यह नियुक्तियाँ अस्थाई रूप से तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगी। सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल न केवल प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है, बल्कि विभाग के भीतर व्याप्त कई महीनों से चली आ रही असंतुष्टि और निष्क्रियता…
Breaking news: गरियाबंद जिले के छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। समय पर इलाज न मिलने के कारण एक गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। मृतका की पहचान खैरझिटी गांव निवासी रामरतन ध्रुव की पत्नी ममता बाई ध्रुव (28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना का पूरा विवरण सोमवार सुबह करीब 9 बजे ममता बाई को पेट में तेज दर्द…
CG news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्री मिर्धा को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ध्रुव कुमार मिर्धा के जनसेवा के दीर्घ अनुभव का लाभ निश्चित रूप से पूरे समाज को मिलेगा। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है और आज उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। निश्चित ही, इस नई…
CG news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने साहू को उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और परंपरागत श्रमशीलता के सम्मान का उत्सव है, जिसने सदियों से प्रदेश की आत्मा को संजोए रखा है। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र साहू एक शिक्षित, प्रगतिशील किसान हैं और सामाजिक जीवन का दीर्घ अनुभव रखते…
गरियाबंद। अमात गोंड समाज छुरा राज की विशेष बैठक ग्राम चीतामाड़ा में दिनांक रविवार को सम्मान हुआ बैठक के सभापति के रुप में तिरुमाल यशपेन्द्र शाह जी,एवं विशेष आसंदी पर तिरुमाल अलाल सिंह नागेग,रणजीत सिंह ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति लेखराज धुर्वा,बिसेराम ठाकुर, खामसिंह नेताम, बुधराम मरकाम, तिहार सिंह नेताम, मूलसिंह ठाकुर, बालचंद नेताम,छत्तर सिंह ठाकुर,सुदामा ठाकुर विराजमान थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त अतिथियों द्वारा समाज को शिक्षा संस्कार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु विचार रखे तथा सामाजिक एकता एवं समाज में महिलाओं की सहभागिता की सराहना की गयी तथा समाज में हो रहे कुछ सामाजिक घटनाओं…
CG news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में इन दोनों ग्रामीण विकास एवं सामाजिक सशक्तिकरण का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार एक अभिनव अभियान मोर दुवार- साय सरकार के माध्यम से गरीब ,वंचित और आवासहीन परिवारों के यहां दस्तक देकर उन्हें सम्मान के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर का अधिकार देने में जुटी है। मुख्यमंत्री साय ने बीते दिनों जगदलपुर प्रवास के दौरान घाटपदमपुर ग्राम से इस अभियान की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री आवास योजना का तेजी से और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इस…
CG news: छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। निवेशकों को विभिन्न आवश्यक स्वीकृतियां और सेवाएं अब तय समय-सीमा में प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, कई नई सेवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत अधिसूचित भी कर दिया गया है, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और निवेशकों का विश्वास मजबूत होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को निवेशकों के लिए देश का सबसे अनुकूल राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता है। औद्योगिक विकास से न केवल…
CG news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर तिवारी का पारंपरिक शाल ओढ़ाकर तथा छत्तीसगढ़ की विशिष्ट बेलमेटल कला से निर्मित नंदी की प्रतिमा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय और सांसद मनोज तिवारी के बीच छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति और राज्य में उभरते फिल्म उद्योग सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने तिवारी को राज्य सरकार द्वारा लोककला के संरक्षण, संवर्धन तथा फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु…
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ को जनजागरण और राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक दिशा प्रदान करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का अद्वितीय मंच है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार और संदेश आज पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ‘मन की बात’ के माध्यम से…
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में राजस्व विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आम नागरिकों को राजस्व सेवाओं का त्वरित और सहज लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने फौती–नामांतरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि विधिक वारिसान के पक्ष में फौती नामांतरण समय पर सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तय समय सीमा में नामांतरण न होने पर संबंधित पटवारियों की जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्यवाही…
गरियाबंद: नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावि कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किये थे। जो दिनांक 26.04.2025 को थाना प्रभारी देवभोग को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुपेबेड़ा में एक व्यक्ति अपने घर बाड़ी में उड़िसा प्रांत का डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब रख कर बिक्री कर रहा है। मुखबीर द्वारा बताये गये सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर गरियाबंद भगवान सिंह उइके जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत एवं जिला मिशन समन्वयक खेलसिंह नायक के मार्गदर्शन में आज 25अप्रैल को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिंहा एवं पालकों की उपस्थिति में मनाया गया। उपस्थित अतिथि सेवानिवृत शिक्षक गैंदलाल ध्रुव,पूर्व सरपंच मोहनलाल साहू, उपसरपंच ऐलूराम साहू, अध्यक्ष भूषणलाल साहू उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना के किया गया । अंगना म शिक्षा तिहार पढ़ई कार्यक्रम के संचालन करते हुए संस्था के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी ने इस…
गरियाबंद। कलेक्टर उइके ने देवभोग प्रवास के दौरान देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या एवं संसाधनों की भी जानकारी ली। साथ ही सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश मौके पर मौजूद प्रभारी अधिकारियों को दिए। उन्होंने किडनी मरीजों के इलाज के लिए केंद्र में संचालित डायलिसिस यूनिट का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने देवभोग के स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, आईपीडी,…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश कावड़िया को नए दायित्व के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम का नाम परिवर्तित कर छत्तीसगढ़ दिव्यांग जन वित्त एवं विकास निगम करने की घोषणा की। साथ ही मुख्य मंच से इस अवसर पर 15 दिव्यांग हितग्राहियों को ऋण, 11 दिव्यांग…
राजिम। नगर पंचायत राजिम को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव व पार्षदों के द्वारा नगर के व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से नगर में सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक, नाली, चौक सौंदरीकरण, फुटकर छोटे दुकानदारों का व्यवस्थापन सहित अनेक विषयों पर विचार मंथन किया गया। उपस्थित व्यापारियों ने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि नगर के विकास में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है, व्यापारियों…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल के मार्ग दर्शन में कुंज बिहारी गौ शाला सेवा समिति खुसरुपाली के द्वारा गौ जन जागरण यात्रा छुरा विकासखंड के ग्राम हरदी,डांगनबाय,लोहझर,पंण्डरीपानी होते हुए गिधनी पहुंचकर गोष्ठी आयोजित कर गौशाला समिति के सचिव शीतल ध्रुव ने गौपालन संबंधित जानकारी देते हुए कहां कि प्रदेश में गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए आयोग की विस्तृत योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान साबित होगी।छत्तर सिंग ठाकुर ने कहा कि गौ आधारित खेती अपनाने से किसानों की…
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ मंदिर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, हादसे में राज्य के पूर्व गृहमंत्री बाल-बाल बचे, हालांकि उन्हें चोट लगी है। डोंगरगढ़ में रोपवे टूटने से भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए। रामसेवक पैकरा रोपवे में बैठकर बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर लगभग 2 बजे पहाड़ी स्थित बम्लेश्वरी देवी मंदिर से उतरते समय ‘रोपवे’ का इस्तेमाल करने के बाद हुई। ट्राली के गिरते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में भाजपा के…
गरियाबंद: कलेक्टर बी.एस उइके ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के सभी निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे पूर्ण-अपूर्ण एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्यों में कोई परेशानी आती है उसकी जानकारी साझा करें। कलेक्टर ने बैठक में पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग, आरईएस, ईएंडएम, सेतु निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पीएमजीएसवाय विभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में तेजी से पूर्ण करने के निर्देश…
गरियाबंद। जिले के युवाओं ने अंडर 19 श्रेणी अंतर्गत भारतीय कबड्डी टीम में शामिल होकर नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता को जीतकर पहला स्थान हासिल किया है। भारतीय टीम में गरियाबंद जिले के 5 युवाओं ने शामिल होकर देश सहित जिले का भी नाम रौशन किया है। यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 प्रतियोगिता नेपाल के पोखरा स्थान में 16 से 20 अप्रैल तक आयोजित हुआ था। इसमें जिले से राकेश कुमार नागेश, प्रेम सागर दीवान ग्राम रूवाड़, योगेश कुमार ध्रुव ग्राम गंजईपुरी, पुनेश ठाकुर ग्राम रामपुर एवं हरिश कुमार ग्राम बारूला ने भारतीय टीम में शामिल होकर नेपाल के…
गरियाबंद। जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र कोसमबुड़ा 01 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र धवलपुर 01, मारागांव एवं ओंड़ कमारपारा में 01-01 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कुल 04 रिक्त पद की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसमें से अनंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है। अनंतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो तो वह 05 मई 2025 तक संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में आकर दावा-आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
गरियाबंद। जिले में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव मिश्रा,अमृत पटेल अध्यक्ष बिंद्रानवागढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन & कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी प्रमुख रूप से nsui प्रदेश सचिव चित्रांश जनक ध्रुव,पूर्व प्रदेश सचिव अमित मिरी ,nsui पूर्व जिला अध्यक्ष केशू सिन्हा, अवध राम ,भावेश ध्रुव,सूरज यादव, नंदू गोस्वामी, पंकज पटेल जितेंद्र पटेल,विधा सागर ,निर्मल,देवेंद्र पटेल राजकुमार ध्रुव, यश कुमार सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहा है।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में राजस्व प्रशासन पारदर्शी और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 24 की उप-धारा (1) के अधीन तहसीलदार को प्राप्त नामांतरण की शक्तियां जिले में पदस्थ रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार को दी गई है। ये अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार में पंजीकृत विक्रय पत्र के निष्पादन हेतु अधिकृत होंगे। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने इसे एक जनहितैषी और…
रायगढ़। मवेशियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा!” इस संदेश को हकीकत में बदलते हुए रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर मवेशी तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में की गई कार्रवाई में कुल 98 मवेशियों को तस्करी से मुक्त कराया गया, जबकि 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जोबी में ‘मवेशी माफिया’ पर पुलिस का शिकंजा – जंगल से 63 मवेशी मुक्त, 7 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस चौकी जोबी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जोबी जंगल क्षेत्र…
बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर पांच साल के लम्बे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू हुई है। योजना के तहत आज बिलासपुर जिले के 775 यात्रियों का पहला जत्था पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क दर्शन के लिए रवाना हुआ। यात्रियों ने योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। बिलासपुर, मुंगेली और जीपीएम जिले के तीर्थ यात्री बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचे जहां पर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। ट्रेन को बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने हरी झण्डी…
जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम सेम्हरतरा में हुआ आयोजित विधायक रोहित साहू एवं कलेक्टर भगवान सिंह उइके हुए शामिल गरियाबंद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान गरियाबंद जिले के 50 ग्राम पंचायतों में डिजिटल सुविधा केन्द्र का संचालन शुरू हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम विकासखण्ड फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत सेम्हरतरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में बिहार राज्य से शामिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजधानी रायपुर से जुड़े मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला सतरीय कार्यक्रम…
गरियाबंद। विकासखण्ड छुरा अंतर्गत ग्राम कोठीगांव के रहने वाले बुजुर्ग दर्शन नेताम ने साहस एवं बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान पर खेलकर 4 वर्षीय पोते प्रदीप नेताम को तेंदुआ के जबड़े से छुड़ाया। आंगन में खेल रहे बालक प्रदीप को जरा भी एहसास नहीं था कि तेंदूआ उन पर हमला कर उन्हें ले जायेगा। बालक पर झपट्टा मारकर जंगल की ओर ले जाते हुए तेंदूआ को जैसे ही प्रदीप के दादा ने देखा उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए तेंदूए की ओर दौड़ लगाई। अधिक दूरी पर नहीं गये तेंदूए के पीठ पर कूदकर उन्होंने अपने…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत प्रदेश के कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उन्होंने स्वर्गीय दिनेश मिरानिया के पार्थिव देह पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साय ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री साय ने कहा कि स्वर्गीय मिरानिया के पावन…
गरियाबंद। मामला थाना मैनपुर का है विवरण इस प्रकार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिन में करीबन 12.00 बजे ग्राम अमलोर के आंगनबाडी में रखे 02 नग बैटरी को कबाडी वाले छोटा हाथी में आये आंगनबाडी का ताला तोडकर आंगनबाड़ी मे रखे 02 नग बैटरी को चोरी कर छोटा हाथी वाहन क्र. OD 26 E-8231 में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जा रहे कि रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में अपराध धारा 331(3),305,3(5) बीएनएस. चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर सूचना पर थाना से पुलिस स्टाफ घटना स्थल रवाना हो कर घेराबंदी कर 02 पुरुष…
जेईई मेंस-2025 में प्रयास के बच्चों का शानदार प्रदर्शन 371 बच्चों ने दी परीक्षा, 122 बच्चें हुए क्वालीफाई, राज्य में 15 प्रयास आवासीय विद्यालय है संचालित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्री राम विचार नेताम ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं रायपुर। जेईई मेंस-2025 के घोषित परिणामों में प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष जेईई मेंस परीक्षा में बैठे प्रयास आवासीय विद्यालय के कुल 371 बच्चों में से 122 ने क्वालीफाई किया है। विद्यार्थियों की इस सफलता से उनके परिवार के साथ-साथ उनके गांव एवं समाज में हर्ष का माहौल है। विद्यार्थियों की…
रायपुर। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री राम विचार नेताम के निर्देश पर राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा खरीफ वर्ष 2025 के लिए अनाज, दलहन एवं तिलहन, आधार-प्रमाणित बीजों के विक्रय दर का निर्धारण किया गया है। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति की बठैक 11 अप्रैल को आयोजित की गई थी। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रावधान अनुसार उत्पादन एवं वितरण अनुदान की राशि को घटाकर बीज विक्रय दर निर्धारित किया गया है। राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि आधार बीजों की विक्रय…
समस्त राजपत्रित अधिकारी/ थाना/चौकी प्रभारी समेत पुलिस कार्यालय बालोद के सभी शाखा प्रभारियों के साथ हुई परिचय मीटिंग जिले के कानून व्यवस्था का लिया गया जायजा, थाना पुलिस कार्यों की समीक्षा कर जिले में अपराध, यातायात व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर ली गई जानकारी बालोद। जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। पुलिस कार्यालय बालोद में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल द्वारा सलामी लेने उपरांत पुलिस अधीक्षक एस.आर भगत के द्वारा स्वागत कर पदभार सौंपा गया। परिचय मीटिंग/जिले के संबंध में जानकारीनए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले…
गरियाबंद। छुरा अंचल में शादी विवाह की धूम मची हुई है। इस बीच, ग्राम बहेराभांठा निवासी तुलसराम सोरी की सुपुत्री पूर्णिमा के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने के लिए गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, लेखराज ध्रुवा जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति, पूर्व जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, पूर्व जनपद सदस्य शांति नागेश, पूर्व सरपंच पुनारद ठाकुर, समाजसेवी शीतल ध्रुव, हीरालाल साहू, पुरानिक नागेश, मिथलेश सिन्हा, देवेश ठाकुर, संतोष सोरी, पुनितराम ठाकुर, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद जिला मीडिया प्रभारी सहित परिवार जन उपस्थित थे।
बालोद। नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के समस्त पार्षदों व नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी के साथ बालोद जिला की नई पदस्थ कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से सौजन्य भेंट की व गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत, अभिन्दन किया तथा ज्ञापन सौप कर बालोद शहर के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए निवेदन किया उनके साथ पार्षदों मे गिरजेश गुप्ता, प्रीतम यादव,दीपक कुमार जैन, गोकुल ठाकुर गोमती रात्रे, सुनीता मनहर, पुष्पा साहू,आशा पटेल, श्यामा यादव जी, महेश पाठक, अमित दुबे जी, वैभव राखेचा, लक्ष्य साहू व भारतीय जनता पार्टी के…
कोरबा। शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए खुशियों के वरदान की तरह साबित हो रही है। जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत गिधौरी निवासी राधिका वैष्णव के यहां पक्का आवास बन जाने से परिवार में खुशहाली छा गई है। संघर्ष के दिनों से सपनों के आशियाने तक का सफर ग्राम पंचायत गिधौरी की निवासी राधिका वैष्णव, जो अन्य पिछड़ा वर्ग से आती हैं, एक समय कच्चे एवं जर्जर मकान में अत्यंत कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत कर रही थीं। बरसात के मौसम में टपकती छत और भीगी दीवारों से उनका जीवन हर पल…
कोरबा। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में आतंकियों ने बेबस निहत्थे को निशाना बनाते हुए, पर्यटको को गोलियों से भून दिया। इस कायराना हरकत में कई घायल भी हुए हैं। जिनका उपचार जारी है। इस हृदय विदारक घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी कोरबा ग्रामीण के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रामपुर विधानसभा क्षेत्र करतला में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। आम आदमी पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से…
कोरबा: एनटीपीसी पावर प्लांट के पास स्थित नहर साइफन में एक मजदूर का लाश मिला है। केंदाईखार गांव का रहने वाला शिवकुमार (40) बुधवार की सुबह रोजाना की तरह काम पर निकला था। लेकिन घर नहीं लौटा। छानबीन के बाद नहर में उसकी लाश देखी गई। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। तेज पानी के बहाव के कारण लाश को निकालने में काफी मुश्किल हुई। प्रबंधन ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला। शिवकुमार एनटीपीसी में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत था। वह पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। सूत्रों के अनुसार, इससे…
गरियाबंद। पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर छुरा विकासखंड अंतर्गत युवा समिति के द्वारा ग्राम टोनहीडबरी की ओर से गांव गली मे साफ सफाई किया गया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिसमे युवा समिति के संरक्षक ऋषभ ध्रुव,अध्यक्ष पुरण ठाकुर,उपाध्यक्ष चम्पेश्वर ध्रुव,सचिव दाऊलाल निषाद,सह सचिव परस ध्रुव, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार ध्रुव,सदस्य दिलेश नेताम , उगेश,थनेश, तिलेस्वर,गीतेश, मानिक,भूपेंद्र,शिवा, नीलकमल,युगेश सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
गरियाबंद जिले में मोर दुआर-साय सरकार के तहत आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह सर्वे अभियान तीन चरणों में संचालित किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। इस अभियान का उद्देश्य मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में मोर आवास मोर अधिकार के संकल्प को साकार करना है। आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0: इस सर्वेक्षण का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को आवास योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। जनप्रतिनिधियों की भूमिका: जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों में पारदर्शिता बनी रहे और योजना की जानकारी सीधे पहुंच…
Breaking news: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 ग्रामीण घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चौथिया भोज से लौट रही तेज रफ्तार पिकअप बिसाही पोड़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना चेंद्रा चौकी क्षेत्र अंतर्गत नकटी नाला मोड़ की है, जहां तेज रफ्तार पिकअप ड्राइवर ने मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया। वाहन एक पत्थर से टकराया और पलट गया, जिससे उसमें सवार कई ग्रामीण छिटक कर दूर जा गिरे।…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत कलेक्टर भगवान सिंह उईके, जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम के दिशा निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी ऐ के सारस्वत के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक के एस नायक एवम सहयोगी एपीसी द्वारा सभी 8 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया । http://स्मार्टफोन पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे, डी एम सी नायक ने सभी का उत्साहवर्धन किया एवं शिक्षा की मुख्यधारा में स्मार्टफोन की महत्व को बताया, एपीसी भूपेंद्र सोनी ने सबको खूब मेहनत से आगे बढ़ने का संदेश दिया। एपीसी विल्सन थामस ने शिक्षा में टेक्नोलॉजी का महत्व…
गरियाबंद। थाना छुरा क्षेत्र अंतर्गत एकलव्य स्कूल कोसमबुडा के शिक्षकगण की उपस्थिति में विद्यार्थियों का थाना का भ्रमण कराया। स्कूली बच्चों ने थाना के मोहर्रिर कक्ष,विवेचक कक्ष, मालखाना, महिला एवं बाल कक्ष, डे एवं नाईट अधिकारी, सस्त्रागार, CCTNS कक्ष एवं थाना प्रभारी कक्ष का भ्रमण किया। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस कार्यवाही, दैनिक दिनचर्या एवम् क्रियाकलाप की जानकारी के साथ – साथ गुड टच, बेड टच, सायबर अपराध एवं बचाव, यातायात नियमो की जानकारी दी गई। बालकों को रिपोर्ट लिखवाने और उस पर पुलिस कार्यवाही की जानकारी दी गई। पुलिस को रक्षक एवं विश्वनीय समझने एवम् भरोसा कायम रखने राय दी…
गरियाबंद। मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तुहामेटा के भालूकोना के ग्रामीण एवं किसानों द्वारा चेक डेम निर्माण कार्य के लिए मांग किया गया था। इसके उपरांत पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर जनपद पंचायत में भेजा गया। तकनीकी स्वीकृति पश्चात् उक्त कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जिला पंचायत प्रेषित किया गया । कार्य स्वीकृति के पश्चात् कार्य स्थल में तकनीकी सहायक द्वारा कार्य का ले आउट कर कार्य को प्रारम्भ कराया गया। मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2023-24 में चेक डेम निर्माण कार्य कार्य के आवश्यकता को देखते हुए चेक डेम निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। वहां के किसानों को…
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के 22 वें कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आर के तंबोली सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने नव पदस्थ कलेक्टर का आत्मीय स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बैच के अधिकारी जन्मेजय महोबे इससे पूर्व नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग…
बालोद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा एवं विरोध करते हुए आज बालोद युवा कांग्रेस द्वारा जयस्तम्भ चौक बालोद में आंतकवाद का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। आगे मीडिया को जानकारी देते हुए प्रशांत वाला बोकाडे ने कहा कि मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई इनमें से ज्यादातर पर्यटक है यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा घातक हमला है जिसकी बालोद युवा कांग्रेस कड़ी निंदा करता है एवं उनके परिवार…
सूरजपुर। ग्राम गजाधरपुर में आज नीलगिरि के दो पेड़ों की अवैध कटाई और उनके परिवहन का मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमार साय द्वारा नीलगिरि के दो पेड़ों को कटवाकर ट्रैक्टर के माध्यम परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक लटोरी द्वारा ट्रैक्टर को रोका गया इस दौरान ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया । इसके पश्चात ट्रैक्टर में प्राप्त अवैध लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जब्त कर लिया गया और गजाधरपुर सरपंच को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

संपर्क
गरियाबंद (Chhattisgarh)
फोन : 8839902510
ईमेल : patelmoti521@gmail.com

मोती राम पटेल
प्रधान संपादक
Disclaimer
khabarbharat36.com is a web portal edited from Moti Ram Patel of Gariaband district. The aim of khabar bharat36 is to deliver true news to the readers. For which a team of experienced journalists is working with us. News, articles, advertisements published in the web portal are written by journalists and compiled by the publisher. The publisher, printer, owner, editor have no responsibility for this. The judicial area is Gariaband district..