लेखक: Khabar bharat 36
CG news: सूरजपुर गाँव चलो, बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के कई बीहड़ और सुदूर गांवों में जन चौपाल लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं।इस दरम्यान किसी मंच या कुर्सी की जरूरत नहीं पड़ी वरन मंत्री खुद जमीन और पत्थरों पर बैठीं, और ग्रामीणों की आवाज़ को प्राथमिकता दी। गांव के लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखीं और मंत्री ने हर शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया। दूधो गांव में जलसंकट, विभाग पर भड़की मंत्री दौरे की शुरुआत गाँव चलो, बस्ती चलो अभियान ग्राम दूधो…
गरियाबंद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 75 वे स्थापना दिवस (हीरक जयंती) के अवसर पर शुक्रवार को नगर में जागरूकता सायकल रैली निकाली। रैली के माध्यम से नागरिकों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसका आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत, जिला सचिव रोमनलाल साहू, डीओसी (स्काउट) आशीष साहू तथा डीओसी (गाइड) सीमा साहू के मार्गदर्शन में किया गया। रैली को गरियाबंद डीएसपी निशा सिन्हा एवं उपाध्यक्ष मिलेश्वरी साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो छिंद तालाब, गौरव पथ, भूतेश्वर महादेव मार्ग होते हुए तिरंगा चौक से होकर सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संपन्न हुई। करीब…
नारायणपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन यानी हर घर जल की शुरुआत की थी। इस मिशन का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल पहुंचना था। मगर नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत देवगांव के आश्रित ग्राम तेरदुल का जल जीवन मिशन योजना धरातल स्थिति में विफल होता नजर आ रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जब हम ग्राम वासियों से चर्चा किये तो उन्होंने सीधा आरोप ठेकेदार पर लगाते हुए व PHE के उच्च अधिकारियों की लापरवाही को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए समस्त ग्राम वासियों ने…
सूरजपुर। अम्बिकापुर निवासी मकसूद आलम ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया, गन्ना भिलाई मिलन चौक के गन्ना व्यापारी को भेजना था इसके लिए खरसिया चौक के पास एक ट्रक सीजी 04 क्यूए 5721 खडा मिला जो रायपुर तरफ वापसी भाड़ा खोज रहा था उक्त गाड़ी का चालक जिससे 13 सौ रूपये प्रति टन के दर से गन्ना पहुंचाने का सौदा तय कर 14 टन गन्ना भिलाई के लिए भेजा जिसे भिलाई पहुंचना था जो समय पर नहीं पहुंचा, डाईवर को फोन लगाने फोन नहीं उठाया, डाईवर के नाम का पता ट्रू-कॉलर पर मोबाईल नंबर के आधार पर मनीष पाण्डेय…
गरियाबंद। गर्मी की शुरुआत के साथ छत्तीसगढ़ में कोचवाय, परसुली तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य पूरे जोर पर है। इसी कड़ी में गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत तेंदूपत्ता फड़ों की स्थिति का जायजा लेने वन मंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं एसडीओ राजिम ने क्षेत्रीय दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पांडुका वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष चौहान एवं परसुली परिक्षेत्र की अधिकारी दुर्गा दीक्षित भी उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने क्रमशः कोचवाय, परसुली और कसेरू स्थित तेंदूपत्ता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संग्रहण कार्य की प्रगति, पत्तों की गुणवत्ता, तौल व्यवस्था, श्रमिकों की भागीदारी एवं सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की। श्रमिकों से…
गरियाबंद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा में 29 अप्रैल को डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मृत्यु होने के संबंध में कुछ जगह खबर प्रकाशन के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल ने बताया कि जिला कार्यालय स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी-छुरा द्वारा डॉ. की लापरवाही से महिला की मृत्यु का खण्डन किया गया है। उक्त प्रकरण के संबंध में सीएमएचओ ने बताया कि मृतक जिसकी उम्र 27 वर्ष थी जो कि ग्राम-खैरझिटी, विकासखण्ड-छुरा, जिला-गरियाबंद की निवासी थी, जो 07 माह की गर्भवती…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने गौ संरक्षण, गौ संवर्धन, गौ उत्पाद और गौ पालन के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग, पंचायत विभाग, नगरीय निकाय सहित सभी संबंधित विभागों को जमीनी स्तर पर गाय के विभिन्न महत्व को बताते हुए आमजन को जागरूक करने कहा। पटेल ने गो वंश के जागरूकता अभियान में गौ शालाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से भी भागीदारी निभाने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक…
CG news: छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने सभी श्रमिकों के सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। देवांगन ने कहा है कि एक मई को हर साल हम मेहनतकश श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाते हैं। यह श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है। मंत्री देवांगन ने कामगारों की सामाजिक-आर्थिक खुशहाली के लिए प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए कहा है कि श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और…
छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि प्रभु श्रीराम को माता कौशल्या के संस्कारों ने मर्यादा पुरूषोत्तम बनाया, यह हम सबके लिए प्रेरणास्पद है। वे आज चंदखुरी में आयोजित दो दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। वनमंत्री कश्यप ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का काम कर रहे हैं। अयोध्या में इतने लंबे वर्षों के बाद प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने अपने…
CG news: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिजनों की बेहतरी के लिए श्रम विभाग से कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार आर्थिक मदद दी जा रही है। श्रम विभाग के तीनों मंडल – छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल, छ.ग. असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल एवं छ.ग. श्रम कल्याण मंडल के माध्यम से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। इसी का परिणाम है कि बीते सवा साल में श्रमिकों को…
गरियाबंद जिले के छुरा ब्लांक अतंर्गत ग्राम रवेली निवासी किशोर कुमार यादव उम्र 19 अग्निवीर के लिए चयन हुआ है रायगढ़ में आयोजित अग्निवीर परीक्षा में किशोर का हुआ है।अब आगे अग्निवीर की ट्रेनिंग बैंगलोर में आयोजित होगी।बता दे है कि किशोर की स्कूली शिक्षा गांव से हुए हैं।किशोर ने स्कूली पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के लिए दौड़,ऊंची,कूद, लंबी कूद एवं अन्य खेल मापदंड के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। देश सेवा की भावना से प्रेरित किशोर ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है।किशोर यादव के अग्निवीर में तैयारी के दौरान…
गरियाबंद। कलेक्टर बी. एस. उइके ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरमाल में लाखों रुपये मूल्य के जीवन रक्षक दवाइयों को खुले आसमान के नीचे रखे जाने एवं वर्षा में भीगने की घटना संबंधी समाचारों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की है। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित की जांच समिति उक्त घटना की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवभोग को अध्यक्ष एवं तहसीलदार देवभोग को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने जांच समिति को 07 दिवसों के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जांच समिति ने उरमाल…
गरियाबंद में आज भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन ब्राह्मण पुरोहित कल्याण संघ गरियाबंद के तत्वावधान में मिनी स्टेडियम के समीप भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना से हुई। पूजन के पश्चात महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। इस धार्मिक अवसर पर बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग एकत्र हुए। इस अवसर पर पंडित रामकुमार शर्मा ने भगवान परशुराम के जीवन और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा: “भगवान परशुराम श्रीहरि विष्णु के छठे अवतार हैं। वे ब्राह्मण और क्षत्रिय गुणों के अद्वितीय संगम…
गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही विभागीय कार्यो का क्रियान्वयन सक्रियता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर उइके ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों की शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही विभागों को प्राप्त आवेदनों को गंभीरतापूर्वक परीक्षण कर आवेदनों का निराकरण करें। आवेदनों का तत्परता से करें निराकरण उन्होंने आवेदनों को समय – सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सुशासन…
गरियाबंद जिले में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। भीषण गर्मी के बीच आई तेज आंधी, ओलावृष्टि और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। जहां एक ओर बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक, जिले के विभिन्न इलाकों में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ अचानक आंधी आई। इसके बाद कई स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज बारिश देखने को मिली। आंधी-तूफान के चलते जगह-जगह पेड़-पौधों की शाखाएं टूटकर सड़क मार्ग बाधित कर रही हैं। कई इलाकों…
गरियाबंद। कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री उइके ने आज जनदर्शन में 68 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में मिले 68 आवेदन जनदर्शन में ग्राम पतोरा की पुष्पा बाई कंवर ने स्पान्सरशीप योजना के तहत लाभ दिलाने, राजिम के रमेश सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भूमि प्रदान करने, ग्राम खलियापानी के बिरझु राम ने आधार कार्ड में नाम सुधारने, ग्राम कोसमी के रोशन कंवर ने शेड निर्माण…
CG Top News: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के निवासी और पैरा आर्म रेशलर श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैण्ड में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित “स्विस पैरा-आर्म रेसलिंग कप” में 85 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर देश का तिरंगा लहराया। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित किया सिल्वर मेडल उन्होंने अपने इस मेडल को पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रीमंत झा के जज्बे की सराहना करते हुए उन्हें सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी…
CG news: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चल रहा सुशासन तिहार जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है। 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक तीन चरणों में आयोजित यह अभियान पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसंवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसका उद्देश्य शासन को जन-केंद्रित बनाना, जन सरोकार, जन विश्वास को मजबूत करना और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करना है। पहले चरण में जनता जनार्दन से उनकी समस्याओं और मांगों के संबंध में 8 से 11…
CG news: छत्तीसगढ़ जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप कल 30 अप्रैल बुधवार को सुबह 10:30 बजे न्यू-सर्किट हाउस, नवा रायपुर में विभागीय दर अनुसूची-2025 (एसओआर) का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर जल संसाधन सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्य अभियंता इन्द्रजीत उईके सहित समस्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहेंगे।
Breaking news:गरियाबंद नेशनल हाइवे में जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर मैनपुर मार्ग पर ग्राम कोड़ोहरदी मोड़ के पास आज दोपहर करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डीजे पिकअप और सामने से आ रही मारुति ऑल्टो कार में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीजे वाहन दगनबाय से बारात बजाने के बाद लौट रहा था, जिसमें कनेसर छुरा पक्तिया निवासी प्रकाश देवांगन पिता अशोक देवांगन सवार था। हादसे में वह घायल हो गया।…
Chhattisgarh news: गरियाबंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी समय पर वेतन नहीं मिलने, संविलियन, ग्रेड पेय स्केल निर्धारण,मेडिकल अवकाश,क्लिनिकल एवं मैनेजमेंट दोनों ही वर्ग के लिए पब्लिक हेल्थ कैडर की मांग को लेकर 1मई को स्वास्थ्य भवन, नवा रायपुर का घेराव करेंगे, संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी, कौशलेश तिवारी और जिलाध्यक्ष अमृत राव भोंसले प्रांतीय प्रतिनिधि भूपेश साहू, भूपेंद्र सिन्हा ने कहा हैं संघ 20 वर्षो से मांग करता आ रहा हैं लेकिन आज पर्यत तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जब की मणिपुर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में नियमितीकरण एवं मेडिकल अवकाश…
छत्तीसगढ़: अंबिकापुर जिले के मैनपाट शांति, श्रद्धा और अध्यात्म की भूमि मैनपाट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रोपाखार तिब्बती कैम्प नम्बर 01 स्थित पवित्र बौद्ध मंदिर में पूजा-पाठ के बहाने पहुंचे युवक और युवती ने मंदिर की दान पेटी और मूर्ति के सामने रखे दान के पैसों की चोरी कर ली। यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों आरोपियों को स्पष्ट रूप से पैसे चुराते हुए देखा जा सकता है। घटना शनिवार, 26 अप्रैल की सुबह की है। मंदिर की देखरेख कर रहे नवंग छुन्दू, जो ग्राम लुरैना कैम्प नं. 04…
बेंगलुरु: भारत की सबसे सुसंगत क्षेत्रीय एयरलाइन, स्टार एयर ने आज अपने बढ़ते बेड़े में अपने 10वें विमान, एम्ब्रेयर E175 जेट को शामिल करके एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की। 15 मई से, स्टार एयर अपने शेड्यूल में 15 नए क्षेत्रों को जोड़ेगी, जिससे 24 गंतव्यों में 50+ दैनिक सेवाएँ देने के लिए अपने परिचालन का विस्तार करेगी। मार्च 2026 तक 4 और विमान जोड़ने की योजना, और मार्च 2027 तक 25 विमानों का बेड़ा आगे की ओर देखते हुए, स्टार एयर ने मार्च 2026 तक अपने बेड़े में चार और एम्ब्रेयर E175 विमान जोड़ने और मार्च 2027 तक 25…
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार गरियाबंद जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर बीएस उइके की तत्परता एवं संवेदनशीलता से जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए तेजी से कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर बीएस उइके ने नियुक्ति पत्र सौंपकर दी शुभकामनाएं कलेक्टर उइके ने आज तनय साहू को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपा। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर तनय को निष्ठा एवं लगन से शासकीय सेवा करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम…
Gariaband: जिला कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देशानुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा गरियाबंद के तत्वाधान में 08 मई को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन गरियाबंद में किया जाएगा। रेडक्रॉस जिला शाखा गरियाबंद के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल, रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े एवं जिला संगठक रोमन लाल साहू द्वारा रेडक्रास के आजीवन संरक्षक एवं उप संरक्षक सदस्य व समस्त जिला शाखा रेडक्रॉस प्रभारी सदस्यों महाविद्यालयों के प्रभारी अधिकारीगणों जूनियर रेडक्रॉस के पदेन अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.सारस्वत् के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए…
गरियाबंद: जिले में पर्यटन विकास में गति लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पर्यटन समिति गठित की गई है। यह समिति पर्यटन विकास की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ मिलकर काम करेगी। इसकी प्रथम बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री जनक राम ध्रुव एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव ने पर्यटन स्थलों के साफ-सफाई पर दिया जोर इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों को पर्यटकों की दृष्टि से साफ-सफाई एवं स्वच्छ बनाये रखने के…
गरियाबंद। गर्मी की छुट्टियों में जब ज्यादातर बच्चे वीडियो गेम या छुट्टियां मनाने में व्यस्त होते हैं, तब छत्तीसगढ़ के गरियाबंद शहर के दो नन्हे सितारों ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी चर्चा पूरे शहर में है। वाकपल्ली योगनी (17 वर्ष) और उनके छोटे भाई वाकपल्ली महेश (15 वर्ष) ने अपने परिवार की मदद के लिए एक अनोखा स्टार्टअप शुरू की ओरिजनल साउथ इंडिया का ओरिजनल टेस्ट” नाम से इडली-डोसा की रेहड़ी। पहले ही दिन इन्होंने 1500 रुपये की बिक्री की और 350 रुपये का मुनाफा कमाया। आज, उनके बिजनेस का चौथा दिन है, और उनकी रेहड़ी पर ग्राहकों की…
छत्तीसगढ़ राज्य में तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिला यूनियन में 28 अप्रैल तक 22 हजार मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहित हो चुका है। तेन्दूपत्ता एवं लुघ वनोपज के संग्राहकों को संग्रहण पारिश्रमिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाईन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा एक सॉफ्टवेयर ऑनलाईन एमएफपी कलेक्शन एण्ड पेमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और वन मंत्री श्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में राज्य में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रति…
CG news: छत्तीसगढ़ सरकार के परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनज़र एक बड़ी पहल शुरू की है। अब वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए विभाग ने किसी भी प्रकार की बिचौलिया व्यवस्था या धोखाधड़ी से बचाव के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। उल्लेखनीय है कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा एचएसआरपी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों, केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के प्रावधानों, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना जारी की है, जिसके परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में…
CG news: गरियाबंद जिले के अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 24 घंटों के खुशियों की छह किलकारियां गूंजीं। ये किलकारियां सिर्फ नवजात शिशुओं की नहीं थीं, बल्कि मुश्किल हालात में उम्मीद की नई किरण भी बनीं। तेज आंधी और बारिश के कारण अस्पताल में लगातार 18 घंटे तक बिजली बाधित रही, मगर इन विषम परिस्थितियों में भी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने हार नहीं मानी। मोबाइल फोन की छोटी-सी रोशनी के सहारे उन्होंने सुरक्षित प्रसव कराते हुए माँ और शिशु की जिंदगी बचाई। सीएमएचओ डॉ गार्गी यदु पाल ने बताया कि रविवार रात आए तेज आंधी-तूफान के चलते पूरे इलाके…
गरियाबंद। नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावि कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किये हुए थे। जो जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी फिंगेश्वर को सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम गनियारी महेश ध्रुव और निरंजन साहू दोनों संयुक्त रूप से चिंटू कमार के खेत के पास नहर नाली मेड में बिक्री हेतु हाथ भट्ठी से कच्ची महुआ शराब बनाकर लोगों को बेचकर अवैध धन…
Gariaband: गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सभी थाना प्रभारी को थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी बिक्री पर अंकुश लगाने के साथ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसके परिपालन में थाना प्रभारी देवभोग के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय करने के साथ थाना देवभोग क्षेत्र उड़िसा बॉर्डर चेक पोस्ट में तैनात बाल को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिए थे। जो आज दिनांक 27.04.2025 को प्रतिदिन की तरह खुटगांव नाक चेक पोस्ट पर एमसीपी कार्यवाही दौरान आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। पुलिस…
CG news: छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.के. ठाकुर को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और कर्तव्यहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री ठाकुर पर अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, और नियमों की अवहेलना करते हुए शासन की वित्तीय संहिताओं का उल्लंघन करने का आरोप है। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्री ठाकुर ने बिना सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के, शासन से प्राप्त ₹16,61,163 (सोलह लाख इकसठ हजार एक सौ तिरेसठ रुपए) की मुआवजा राशि…
Chhattisgarh: नवा रायपुर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने आज एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए भारतीय वन सेवा (IFS) के कई अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय, महानदी भवन से जारी आदेश क्रमांक ESTB-102(1)/141/2025-FOREST के तहत, अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन पदस्थापना दी गई है। यह नियुक्तियाँ अस्थाई रूप से तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगी। सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल न केवल प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है, बल्कि विभाग के भीतर व्याप्त कई महीनों से चली आ रही असंतुष्टि और निष्क्रियता…
Breaking news: गरियाबंद जिले के छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। समय पर इलाज न मिलने के कारण एक गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। मृतका की पहचान खैरझिटी गांव निवासी रामरतन ध्रुव की पत्नी ममता बाई ध्रुव (28 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना का पूरा विवरण सोमवार सुबह करीब 9 बजे ममता बाई को पेट में तेज दर्द…
CG news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्री मिर्धा को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ध्रुव कुमार मिर्धा के जनसेवा के दीर्घ अनुभव का लाभ निश्चित रूप से पूरे समाज को मिलेगा। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है और आज उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। निश्चित ही, इस नई…
CG news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने साहू को उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और परंपरागत श्रमशीलता के सम्मान का उत्सव है, जिसने सदियों से प्रदेश की आत्मा को संजोए रखा है। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र साहू एक शिक्षित, प्रगतिशील किसान हैं और सामाजिक जीवन का दीर्घ अनुभव रखते…
गरियाबंद। अमात गोंड समाज छुरा राज की विशेष बैठक ग्राम चीतामाड़ा में दिनांक रविवार को सम्मान हुआ बैठक के सभापति के रुप में तिरुमाल यशपेन्द्र शाह जी,एवं विशेष आसंदी पर तिरुमाल अलाल सिंह नागेग,रणजीत सिंह ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य कृषि सभापति लेखराज धुर्वा,बिसेराम ठाकुर, खामसिंह नेताम, बुधराम मरकाम, तिहार सिंह नेताम, मूलसिंह ठाकुर, बालचंद नेताम,छत्तर सिंह ठाकुर,सुदामा ठाकुर विराजमान थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त अतिथियों द्वारा समाज को शिक्षा संस्कार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु विचार रखे तथा सामाजिक एकता एवं समाज में महिलाओं की सहभागिता की सराहना की गयी तथा समाज में हो रहे कुछ सामाजिक घटनाओं…
CG news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में इन दोनों ग्रामीण विकास एवं सामाजिक सशक्तिकरण का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार एक अभिनव अभियान मोर दुवार- साय सरकार के माध्यम से गरीब ,वंचित और आवासहीन परिवारों के यहां दस्तक देकर उन्हें सम्मान के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर का अधिकार देने में जुटी है। मुख्यमंत्री साय ने बीते दिनों जगदलपुर प्रवास के दौरान घाटपदमपुर ग्राम से इस अभियान की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री आवास योजना का तेजी से और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इस…
CG news: छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। निवेशकों को विभिन्न आवश्यक स्वीकृतियां और सेवाएं अब तय समय-सीमा में प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, कई नई सेवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत अधिसूचित भी कर दिया गया है, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और निवेशकों का विश्वास मजबूत होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को निवेशकों के लिए देश का सबसे अनुकूल राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता है। औद्योगिक विकास से न केवल…
CG news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर तिवारी का पारंपरिक शाल ओढ़ाकर तथा छत्तीसगढ़ की विशिष्ट बेलमेटल कला से निर्मित नंदी की प्रतिमा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय और सांसद मनोज तिवारी के बीच छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति और राज्य में उभरते फिल्म उद्योग सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने तिवारी को राज्य सरकार द्वारा लोककला के संरक्षण, संवर्धन तथा फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु…
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ को जनजागरण और राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक दिशा प्रदान करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का अद्वितीय मंच है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार और संदेश आज पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ‘मन की बात’ के माध्यम से…
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में राजस्व विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए आम नागरिकों को राजस्व सेवाओं का त्वरित और सहज लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने फौती–नामांतरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि विधिक वारिसान के पक्ष में फौती नामांतरण समय पर सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तय समय सीमा में नामांतरण न होने पर संबंधित पटवारियों की जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्यवाही…
गरियाबंद: नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावि कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किये थे। जो दिनांक 26.04.2025 को थाना प्रभारी देवभोग को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुपेबेड़ा में एक व्यक्ति अपने घर बाड़ी में उड़िसा प्रांत का डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब रख कर बिक्री कर रहा है। मुखबीर द्वारा बताये गये सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर गरियाबंद भगवान सिंह उइके जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत एवं जिला मिशन समन्वयक खेलसिंह नायक के मार्गदर्शन में आज 25अप्रैल को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिंहा एवं पालकों की उपस्थिति में मनाया गया। उपस्थित अतिथि सेवानिवृत शिक्षक गैंदलाल ध्रुव,पूर्व सरपंच मोहनलाल साहू, उपसरपंच ऐलूराम साहू, अध्यक्ष भूषणलाल साहू उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना के किया गया । अंगना म शिक्षा तिहार पढ़ई कार्यक्रम के संचालन करते हुए संस्था के प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी ने इस…
गरियाबंद। कलेक्टर उइके ने देवभोग प्रवास के दौरान देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या एवं संसाधनों की भी जानकारी ली। साथ ही सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश मौके पर मौजूद प्रभारी अधिकारियों को दिए। उन्होंने किडनी मरीजों के इलाज के लिए केंद्र में संचालित डायलिसिस यूनिट का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने देवभोग के स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी, आईपीडी,…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश कावड़िया को नए दायित्व के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम का नाम परिवर्तित कर छत्तीसगढ़ दिव्यांग जन वित्त एवं विकास निगम करने की घोषणा की। साथ ही मुख्य मंच से इस अवसर पर 15 दिव्यांग हितग्राहियों को ऋण, 11 दिव्यांग…
राजिम। नगर पंचायत राजिम को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव व पार्षदों के द्वारा नगर के व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से नगर में सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक, नाली, चौक सौंदरीकरण, फुटकर छोटे दुकानदारों का व्यवस्थापन सहित अनेक विषयों पर विचार मंथन किया गया। उपस्थित व्यापारियों ने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि नगर के विकास में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है, व्यापारियों…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल के मार्ग दर्शन में कुंज बिहारी गौ शाला सेवा समिति खुसरुपाली के द्वारा गौ जन जागरण यात्रा छुरा विकासखंड के ग्राम हरदी,डांगनबाय,लोहझर,पंण्डरीपानी होते हुए गिधनी पहुंचकर गोष्ठी आयोजित कर गौशाला समिति के सचिव शीतल ध्रुव ने गौपालन संबंधित जानकारी देते हुए कहां कि प्रदेश में गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए आयोग की विस्तृत योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान साबित होगी।छत्तर सिंग ठाकुर ने कहा कि गौ आधारित खेती अपनाने से किसानों की…
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ मंदिर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, हादसे में राज्य के पूर्व गृहमंत्री बाल-बाल बचे, हालांकि उन्हें चोट लगी है। डोंगरगढ़ में रोपवे टूटने से भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए। रामसेवक पैकरा रोपवे में बैठकर बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर लगभग 2 बजे पहाड़ी स्थित बम्लेश्वरी देवी मंदिर से उतरते समय ‘रोपवे’ का इस्तेमाल करने के बाद हुई। ट्राली के गिरते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में भाजपा के…

संपर्क
गरियाबंद (Chhattisgarh)
फोन : 8839902510
ईमेल : patelmoti521@gmail.com

मोती राम पटेल
प्रधान संपादक
Disclaimer
khabarbharat36.com is a web portal edited from Moti Ram Patel of Gariaband district. The aim of khabar bharat36 is to deliver true news to the readers. For which a team of experienced journalists is working with us. News, articles, advertisements published in the web portal are written by journalists and compiled by the publisher. The publisher, printer, owner, editor have no responsibility for this. The judicial area is Gariaband district..