Author: Khabar bharat 36
गरियाबंद : मामला जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान स्थित वी०एफ०एस० केपिटल लिमिटेड शाखा का है जहां के एरिया प्रबंधक संजय सिंह पिता नकछेद सिंह ने सिटी कोतवाली गरियाबंद में लिखित आवेदन पेश किया कि वर्ष 2019 से 2022 तक सीएसआर के पद पर पदस्थ शुभम चंद्राकर के द्वारा विभिन्न महिला स्व-सहायता समूहों को दिए गए लोन राशि का किस्त वसूली कर 5,21,646/-रुपये को कंपनी के खाते में जमा न कर शुभम चंद्राकर उक्त रकम को गबन कर लिए की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 237/2022 धारा 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की…
गरियाबंद / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव पर महिलाओं के अधिकारों एवं उनसे संबंधित कानूनों के बारे में तालुका विधिक सेवा समिति तथा महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के संयुक्त प्रयास से विगत शनिवार 17 सितम्बर को जिला पंचायत गरियाबंद के सभा कक्ष में विधिक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मंे महिलाओं का अधिकार एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनों जैसे महिलाओं को…
राजिम। नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट पंडित रामबिशाल पान्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 27 सीजी बटालियन एनसीसी विभाग के सी ओ कर्नल अश्वनी सिन्हा एवं ऐडम आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह के दिशा निर्देशन में नगर के प्रतिष्ठित पंडित रामबिशाल पान्डेय शा उ मा विद्यालय के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेटों व विद्यालयीन छात्रों द्वारा स्वच्छता, जल संरक्षण, नदी की स्वच्छता व सुरक्षा तथा पानी के महत्व को जनमानस तक पहुंचाने एवं जल की बचत पर जनजागरण के उद्देश्य से रैली निकालकर संदेश दिया गया एवं इसी…
गरियाबंद : आज जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक सिर्फ 15वे वित्त आयोग की राशि का आबंटन के लिए आयोजित था 12बजे का समय बैठक के लिए निर्धारित था लेकिन 1.30बजे तक बैठक प्रारंभ नही हुई थी अधिकारी आकर बैठक स्थल पर बैठे रहे जिला पंचायत के सी.ई.ओ. अध्यक्ष और सदस्यगण ने अपने कमरो पर आबंटन की बंदर बाट योजना बनाने में मसगूल रहे बैठक प्रारंभ होते ही विधायक प्रतिनिधि राजिम विधायक अमितेष शुक्ल की ओर से श्री नरेन्द्र देवांगन ने यह मुद्दा उठाया की 15वे वित्त आयोग के आबंटन के पूर्व सांसद एवं विधायको की ओर से भी…
गरियाबंद:- जिले के कलेक्टर श्री प्रभात मलिक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर जिले के सुदुर वनांचल थाना शोभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूतबेड़ा, कूचेंगा, भाटापानी, गाजीमुड़ा पहुंचे गांव के लोगों के द्वारा अचानक जिले के कलेक्टर एवं एसपी को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि आज तक कलेक्टर एवं एसपी एक साथ हमारे गांव में नहीं आए थे। हम लोगों का सौभाग्य है कि आज एक साथ हमारे गांव में जिले के दोनो मुखिया एक साथ आए है। गांव के लोगों के द्वारा दोनो अधिकारियों का एक साथ आत्मीय…
गरियाबंद / जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के अनुशंसा पर 6 निर्माण कार्य हेतु 26 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा प्रदान की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरमोंहदा के ग्राम भिलाई में शीतला मंदिर के पास आहता निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत आमदी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत तरीघाट के सतनामी पारा से मेन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुण्डेल में शीतला मंदिर…
फिंगेश्वर:- ग्राम बोरसी में विगत वर्ष सन 2013 से शासकीय हाई स्कूल बोरसी में हाई स्कूल के भवन निर्माण व पेंट कर तैयार हो चुका है। ग्रामीणों एवं शाला विकास समिति ने बार बार दफ्तर व नेताओ के चक्कर काट-काट के थक गए,और अपने पास आश्वासन पावती रखा है।सभी ने आश्वासन देकर अपनी -अपनी पल्ला झाड़ दिया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम के वरिष्ठ एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि, सदस्य व ग्राम पंचायत लोग अपनी अपनी स्तर पर उन्नयन के संबद्ध में गोहार लगाके लौट आ रहे हैं। शाला विकास समिति अपने सभी मीटिंग यह…
छत्तीसगढ़ रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विकासखण्ड बालोद अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में लोगों से भेंट-मुलाकात की। उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य में समाज के सभी वर्गाे के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य में इस साल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी। हमने फैसला किया है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त दीपावली त्यौहार के पहले 15 अक्टूबर को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी…
गरियाबंद / जिला परियोजना समग्र शिक्षा अंतर्गत जिले के पांच विकासखण्ड गरियाबंद, मैनपुर, छुरा, फिंगेश्वर एवं देवभोग के 44 दिव्यांग बच्चों को सी.आर.सी.केन्द्र राजनांदगांव के द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण विगत 17 सितम्बर को किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांग बच्चे एम.आर किट प्राप्त कर प्रफुल्लित हुए। बच्चों के पालकों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किये। साथ ही जिला कार्यालय एवं सी.आर.सी.राजनांदगांव को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मिशन समन्वयक श्री श्याम चन्द्राकर ने बताया कि बच्चों के लिए एम.आर. किट पढ़ने, लिखने एवं दैनिक जीवन में…
राजिम 20 सितंबर। जेंजरा के सरस्वती शिशु मंदिर में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव एवं प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्कृति और संस्कार दोनों को जीवित रखे हैं। मुझे प्रसन्नता होती है जब यह बात सुनता हूं कि बच्चे स्कूल जाने के लिए जब घर से निकलते हैं तो टाटा, बाय बाय कहने के बजाय अपने माता-पिता का प्रणाम कर विद्याध्यन के लिए जाते हैं। एक दूसरे मिलने पर संबोधन सूचक वाक्य के रूप में भैया बहन का उच्चारण करते हैं। ऐसी…
दर्रीपारा । ग्राम पंचायत खरता के आश्रित ग्राम आमागांव के आंगनबाड़ी भवन में शिशु संरक्षण दिवस मनाया गया।जिसमें 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए पिलाया गया और 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप पिलाया गया।माताओं को सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को आयरन सिरप पिलाने एवं हर 6 माह में विटामिन ए पिलाने को बताया गया।जिसमें 32 बच्चों को आयरन सिरप एवं 18 बच्चों को विटामिन ए पिलाया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर एच् ओ सपना गनवीर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओमबाई ध्रुव,मितानिन दीपक बाई ध्रुव,पुनीता देवंशी,गोवर्धन, सुमन,प्रमिला,ईशंतीन,देवंतीन,यशवंत,घनश्याम,मायाराम आदि उपस्थित थे।
रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किए जाने की घोषणा की है। राज्य में धान उपार्जन के लिए व्यापाक तैयारियां शुरू कर दी गई है। धान खरीदी दौरान किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए, इसको लेकर सभी धान खरदी केन्द्रों में आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। राज्य में फिलहाल धान उपार्जन के लिए नए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है, जो 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगी। सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते राज्य में साल दर साल किसानों की…
गरियाबंद – पुलिस कप्तान जे.आर.ठाकुर के द्वारा गरियाबंद पुलिस के कार्यो को और बेहतर करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिये। क्राईम मीटिंग में पुलिस कप्तान द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शीघ्र अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत निकाल के संबंध में फटकार लगाये । पुलिस कप्तान ने कहा की थाना स्तर पर विवेचकों का मीटिंग लेकर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत की संख्या में कमी लाए। अपने-अपने थाना क्षेत्र के गांव में जन चौपाल लगाकर प्राप्त शिकायतों को तत्काल निराकरण करें। पुलिस कप्तान द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा अनुरूप धारा 376 भा.द.वि. व पोक्सो एक्ट…
गरियाबंद/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 15 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने जनचौपाल में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लिये बिना स्कूल समय में अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत करने पहुंची शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली की व्याख्याता सरीता जोल्हे की…
गरियाबंद / हरिहर शाला के व्यवसायिक शिक्षा मीडिया विषय के छात्रों ने आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रदेश की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के समक्ष किया। ग्रामीण क्षेत्र के इतने प्रतिभाशाली छात्रों के कार्यों से राज्यपाल न सिर्फ प्रभावित हुई बल्कि प्रत्येक छात्र के साथ उनकी कलात्मक वस्तुओं के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। छात्रों की इस प्रतिभा के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्र दीपक चक्रधारी ने राज्यपाल की स्वयं के हाथों से बनाई हुई तस्वीर भी भेंट की। शाला की प्राचार्य संध्या शर्मा, व्यवसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा के मार्गदर्शन…
गरियाबंद – पटेल समाज जिला गरियाबंद का जिला स्तरीय बैठक गरियाबंद तहसील के मंजरकट्टा ग्राम में आयोजित हुवा, जिसमे गरियाबंद जिला के तीन राज , राजिम राज , भाठी गढ़ राज व कांदा डोंगर राज से सैकड़ो की संख्या में सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुये। जिसमे मुख्य रूप से आय व्यय की जानकारी, जिला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये सभी पदाधिकारियो से 200 रुपये की सहयोग राशि लेने , फूलमाली मरार को राज, तहसील से सहमति लेकर कोसरिया घटक में शामिल करने, तहसीलों का पुर्नगठन राज के माध्यम से करने, जिला , राज व तहसील के कार्यो की…
राजिम–धर्म नगरी राजिम में चिल्हिडार महापूजा एवं जोतिया महाव्रत के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल पाल सुश्री अनुसुइया उइके पहुचे।दिनांक 18.09.2022 को क्वार मास अधिकारी पक्ष अष्टमी के महान पावन अवसर पर गौरा गोडवा राजवंश के ऐतिहासिक नगरी, मामा भाचा, ज्वर महादेव एवं तीन नदियों का महासंगम स्थल रातिममैता आउंड, जिला गरियाबंद तीसगढ़ में गौ धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं गोवा संघ के संयुक्त तत् परंतु याना गुरुवाई, गुरुदया जी के सानिध्य में प्रकृति सम्मत अनादिकाल से ती आ रही प्रथा परंपरा (सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने समाज को संगठित कर योगा सेस की मुख्य धारा से जोड़ने के सेबी…
राजिम– रोहित साहू द्वारा अमितेश शुक्ल , प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक राजिम पर आरोप लगाया गया है कि वे राजिम को जिला बनने नही देना चाहते है, जिस पर पलटवार करते हुए श्री भावसिंह साहू, जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, राजा यशपेन्द्र शाह, छुरा, ओम राठौर, अध्यक्ष, मंडी बोर्ड गरियाबंद रामकुमार गोस्वामी, अध्यक्ष, मंडी बोर्ड राजिम, नरेन्द्र देवांगन, अधिवक्ता एवं उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, चन्द्रहास साहू, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, आनंद मतावले, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, लालचंद मेघवानी, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, समद खान, उपाध्यक्ष,…
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम ग्राम पंचायत सारागांव में एक दिवसीय कैंप का आयोजन, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत सारागांव के सभी आंगनबाड़ी में जाकर पोषण माह की जानकारी प्रदान किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य एवं खानपान, छोटे बच्चों का पोषण आहार की जानकारी दिया गया l साथ ही ग्राम में जनसंपर्क के दौरान समूह के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गाया, समय के अनुसार खान-पान छोटे बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाय, जिससे कोई भी बच्चा कुपोषित न हो समय में उनका वजन…
गरियाबंद:- कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर नक्सल प्रभावित थाना पिपरछेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लादाबहरा पहुंच कर वहा के लोगों से हुए रूबरू। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जिले के कलेक्टर श्री प्रभात मलिक गांव के लोगों से रूबरू होते हुए वहां की दैनिक समस्यायों के बारे में जानकारी लिए। साथ ही शासन के मूलभूत योजनाओं के बारे में जानकारी दिए। गांव के बच्चों एवं युवाओं को स्कूल जाने एवं हायर एजुकेशन लेने के लिए प्रोत्साहित किए और प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए भी उनका मनोबल बढ़ाएं। कार्यक्रम के…
राजिम – पटेल समाज जिला गरियाबंद का जिला स्तरीय बैठक 18 सितंबर दिन रविवार को 11 बजे गरियाबंद तहसील के मंजरकट्टा गांव में आयोजित है, जिसमे गरियाबंद जिला के राजिम राज, भाठी गढ़ राज और कांदा डोंगर राज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे।। जिसमे सामाजिक संगठन को मजबूत करने , युवा संगठन, महिला प्रकोष्ठ व कर्मचारी प्रकोष्ठ को विस्तार करने के साथ साथ महिलाए व बुजुर्गों तथा सभी पदाधिकारियो का सम्मान किया जावेगा।। उक्त जानकारी देते हुये समाज के जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पटेल, हरिश्वर पटेल, ने जानकारी देते हुये अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने…
रायपुर 15 सितम्बर 2022/राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाया जाएगा। राज्य के प्रत्येक विकासखण्ड में दो इंडस्ट्रीयल पार्क बनेंगे। इसे स्थानीय, शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका एवं रोजगार को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से इन इंडस्ट्रियल पार्क में निजी उद्यमियों को उद्यम लगाने प्रोत्साहित किया जाएगा। दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के कार्यों का शिलान्यास…
छुरा-आईएसबीएम विश्वविद्यालय में आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को अभियंता दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता अकादमिक ने डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी के जीवन से जुड़े हुए तथ्यात्मक पहेलियों का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के साथ भविष्य में छोटे-छोटे अनेक रिसर्च प्रोजेक्ट्स करने की सलाह दी तथा उन्हें अभियंता के विभिन्न जिम्मेदारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्रों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई देते हुए अभियंता और उसके समाज पर पड़ने वाले प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक अभियंता की भूमिका…
राजिम।जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता रोहित साहू ने राजिम को जिला बनाने की पुरजोर मांग की है। रोहित साहू ने विधायक अमितेष शुक्ला पर आरोप लगाया कि वह राजिम को अपना परिवार बताते है पर परिवार की चिंता नहीं करते हैं। जबकि इस क्षेत्र से उन्हे भरपूर समर्थन और प्यार मिला है परंतु अमितेष शुक्ला अपने परिवार की उचित देखभाल नहीं कर रहे हैं। राजिम वासियों ने पं श्यामाचरण शुक्ला को हमेशा विधायक बनाया । वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तीन बार बनें । पं विद्याचरण शुक्ला को हमेशा से सांसद चुना । जिससे वह एक लम्बे समय तक…
गरियाबंद 15 सितम्बर 2022/ जिला गरियाबंद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 सितम्बर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता की थीम स्वच्छता ही सेवा का प्रारंभ किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के समस्त ग्रामों में सामूहिक श्रमदान, स्वच्छता रैली, पौधारोपण, जल स्त्रोतों का श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई इत्यादि चरणबध्द तरीके से किया जावेगा, इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं आम जनों से भी स्वच्छता के कार्य में आगे आकर सहयोग करने का…
गरियाबंद 15 सितम्बर 2022/ गरियाबंद जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया अपने एक वर्ष के संविदा सेवाकाल पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने जिले में कुल 4 वर्ष अपनी सेवाएं दी। जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में श्री चौरसिया को अधिकारी – कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रभात मलिक की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के समस्त विभाग के अधिकारी एवं कलेक्टोरेट के समस्त शाखाओं के कर्मचारी सम्मिलित हुए। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया को…
छुरा / असम के सांसद छुरा क्षेत्र के ग्राम हीराबतर विशेष बैठक एवं सम्मान समारोह में पहुंचे जहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने आदिवासी नृत्य व बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किये जिसके बाद ग्राम के इष्ट देवी देवताओं का पुजा अर्चना के बाद ग्रामीणों के लिए इफको टोक्यो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना के अंतर्गत बने फिल्टर युक्त पानी टंकी का उद्घाटन करने के पश्चात सभा को संबोधित किया एवं स्कुली बच्चों के लिए वाटर कुलर सौंपने एवं ग्रामीणों को सोलर लेंप वितरण का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वर्गीय पत्रकार उमेश राजपूत के परिजनों से मुलाकात करते हुए घटना के लिये…
जिला पंचायत गरियाबंद के सामान्य सभा की बैठक गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुई। जिला पचायत के सदस्यो ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन के पश्चात् जिला पंचायत के सदस्यो की बात को अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हूए वनविभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और अन्य विषयो पर आरोप प्रत्यारोप होते रहे। इसी बीच जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन को लेकर आपत्ति दर्ज करायी की इसका कांग्रेसीकरण हो रहा इस पर राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने आपत्ति दर्ज कराते…
राजिम 14 सितंबर। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने जनहित के अनेक मुद्दे उठाए तथा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है जिसका पूरी तरह से कांग्रेसी करण हो गया है। इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत के द्वारा मुनियादी कराकर आवेदन प्रस्तुत किया जाना है और ग्राम सभा में ही नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह सरकार के दबाव पर अनुविभागीय अधिकारी यह खेल कर रहे हैं जिससे योग्यता धारी युवाओं को मौका नहीं मिल रहा है और इसमें मात्र कांग्रेस पार्टी के…
दर्रीपारा। बुधवार क़ो भूतेश्वर नाथ धाम परिसर में मनरेगा मेंट कल्याण संघ के गरियाबंद ब्लाक ईकाई की बैठक आहूत की गई जिसमें बिंदुवार महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जैसे संगठन में नहीं जुड़े साथियों को अधिक से अधिक जोड़ना, ब्लाँक अध्यक्ष द्वारा स्वेच्छा से पद त्यागने कें विषय में ब्लाँक ईकाई द्वारा अध्यक्ष क़ो अपने पद पर यथावत बने रहने कहा गया,संगठन में अबतक हुए आय व्यय की जानकारी, संगठन को मजबूत बनाने की दिशा आवश्यक कदम उठाने, आगामी दिनों में संगठन के कुछ जरूरी मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद को पत्र सौंपना इत्यादि! इस…
गरियाबंदः- 17 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय जिला अस्पताल गरियाबंद में किया जायेगा। बता दे कि भारत सहित 40 देशो में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। गरियाबंद में उक्त शिविर का आयोजन गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप व ग्रामीण युवा ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। उक्त आयोजन के संबंध में एवं रक्तदान शिविर की जानकारी हेतु विकास पारख 9981131417, भीम निषाद 9399387025 से सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय तेरापंथ परिषद के 58वें स्थापना दिवस पर और आजादी…
गरियाबंद /स्थानांतरण नीति वर्ष 2022 के तहत जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत के अनुमोदन उपरांत कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न शालाओं में पदस्थ 89 सहायक शिक्षक (एल.बी.) का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक शिक्षक (एल.बी.) क्रमशः श्री हेमलाल निषाद शा.प्रा.शाला तेन्दूछापर से शा.प्रा.शाला कुम्हरमरा, श्री रामसिंह पहाड़िया शा.प्रा.शाला कनफाड़ 2 से शा.प्रा.शाला पाटसिवनी, श्री रामचरण यादव शा.प्रा. शाला मोतीपानी, से शा.प्रा. शाला गुजरा, श्री जेठन लाल साहू शा प्रा. शाला कालीमाटी से शास. प्रा. शाला ठेलकादादर, श्री पवन कुमार साहू शास. प्रा.शाला डोंगरीपारा से शास. प्रा. शाला तिलईदादर, श्रीमती सविता…
रायपुर /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के कुंजेमुरा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री से मिलने ग्रामीणों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया। मुख्यमंत्री ने तमनार विकासखंड स्थित कंुजेमुरा के श्री हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुंजेमुरा के गलियों मे पैदल चलकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री का द्वार पर रंगोली सजाकर, दीप जलाकर और आरती कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी…
गरियाबंद…असम के सांसद रबा सरनिया छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम हीराबतर में आयोजित विशेष बैठक सम्मान समारोह में 14 सितंबर को दोपहर दो बजे चार बजे तक ग्रामीणों के द्वारा आयोजित विशेष बैठक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। आपको बतादें कि रबा सरनीया असम के कोकराझार क्षेत्र से लोकसभा के निर्दलीय सांसद हैं। जो 14 सितंबर को हीराबतर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे साथ ही अंचल के आसपास से पहुंचे आदिवासियों से भी रूबरू होंगे। इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणजन भी उपस्थित होंगे, कार्यक्रम में राष्ट्रीय…
राजिम। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के तहत ग्राम सिंधौरी के आगनबाड़ी मे सभी बच्चो को विटामिन ए कि खुराक पिलाई गई तथा आयरन कि सिरप भी दी गई स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रति छः माह मे शिशु संरक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है जिसमे विटामिन ए व बच्चो मे आयरन या खुन कि कमी दूर करने के लिए पिलाया जाता है। आगनबाड़ी मे इस कार्यक्रम के साथ गर्भवती माता कि जाँच व बच्चो को टीकाकरण किया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आर एच ओ शिवेंद्र देवांगन व मितानिन हेमलता वर्मा , हेमलता पटेल, मोंगरा वर्मा , अश्वनी निर्मलकर व आगनबाड़ी कार्यकर्ता मीरा बाई…
शाकंभरी समाज छुरा क्षेत्र का आवश्यक बैठक शाकंभरी मंदिर प्रांगण लोहझर में दिनांक -12-09- 2022, दिन-सोमवार को रखा गया । बैठक में शाकंभरी समाज के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित हुए। शाकंभरी समाज द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्ंवार नवरात्र पर्व मनाने एवं मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया।इस वर्ष मनोकामना ज्योत के लिए 601/-रूपये निर्धारित किया गया, साथ ही मंदिर समिति से जुड़े हुए गांवों से भी मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में शाकंभरी समाज के संयोजक-नारायण पटेल छुरा, अध्यक्ष -कृष्ण कुमार पटेल पिपराही,संरक्षक-नारायण पटेल ,श्याम लाल पटेल लोहझर,…
दर्रीपारा।आदिवासी विकास परिषद जिला गरियाबंद एवं जतमई ग्राम सभा संचालन समिति के तत्वधान में रखा गया है , जिसकी तैयारी हेतु आज मैनपुर मे लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में बैठक का आयोजन रखा गया था . जिसमें शोप सिंह मंडावी ,महेंद्र नेताम , धनसिंह नेगी ,प्रताप मरकाम, पदम नेताम ,नरेंद्र धु्रव, निहाल नेताम, तोरण मंडावी ,सुभाष मरकाम ,परमेश्वर मरकाम, गोकर्ण नागेश, चंद्रसेन नेताम ,गज्जू पुजारी, उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में पांचवी अनुसूची पेसा एक्ट के साथ आदिवासी संस्कृति देव व्यवस्था के जानकार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से पहुंच कर युवाओं को प्रशिक्षण देंगे, यह कार्यक्रम जिला में पहली बार हो…
दर्रीपारा। रविवार क़ो ग्राम पंचायत जोबा के आश्रित ग्राम भीरालाट में समस्त ग्रामवासियो एवं नवाखाई ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम गोंडवाना समाज उपक्षेत्र भीरालाट के तत्वाधान में नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में तिरुमाय जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति लोकेश्वरी नेताम,विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य तिरुमाय खिलेश्वरी आयाम, अध्यक्षता हीराउ मरकाम ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासियों के ईस्ट देव का गोंगो पूजा कर किया गया।सभा क़ो संबोधित करते हुए लोकेश्वरी नेताम ने कहा की संविधान में हमें अपनी रुढ़ी प्रथा,पाँचवीं अंकसूची में हमें क्या – क्या हक, अधिकार के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों क़ो…
गरियाबंद 12 सितम्बर 2022/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 57 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम कसेरू की श्रीमती फुलेश्वरी नेताम ने आवास की आवश्यकता एवं राशन के संबंध में आवेदन दिया। इसी…
दर्रीपारा। रविवार क़ो ग्राम पंचायत जोबा के आश्रित ग्राम भीरालाट में समस्त ग्रामवासियो एवं नवाखाई ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम गोंडवाना समाज उपक्षेत्र भीरालाट के तत्वाधान में नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में तिरुमाय जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति लोकेश्वरी नेताम,विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य तिरुमाय खिलेश्वरी आयाम, अध्यक्षता हीराउ मरकाम ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासियों के ईस्ट देव का गोंगो पूजा कर किया गया।सभा क़ो संबोधित करते हुए लोकेश्वरी नेताम ने कहा की संविधान में हमें अपनी रुढ़ी प्रथा,पाँचवीं अंकसूची में हमें क्या – क्या हक, अधिकार के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों क़ो…
पाण्डुका : दिनांक 10.09.2022 को नाबालिक पीड़िता अपने परिजन के साथ थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी रजनीश साहू पिता डीहूराम साहू उम्र 27 वर्ष साकिन भेण्डरी थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद (छ. ग.) द्वारा नाबालिक जाते हुये दिनांक 18.04.2022 से अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करूंगा कहकर घर एवं अन्य स्थानों में लेजाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है, आवेदन पर से अपराध धारा सदर का पाए जाने पर थाना पाण्डुका में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 112 / 2022 धारा 363, 366, 376 ( 2 )(ढ) भादवि, 4,6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।…
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखी कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद हैं और युवा राष्ट्र का निर्माण में अभिन्न अंग है। और सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उनके बाद पुस्तकालय विभाग के विभागाध्यक्ष ने राष्ट्रीय सेवा योजना के जुड़ने के लाभ और उसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया, जीवन में अनुशासन का महत्व के बारे में बताया। साथ ही राष्ट्रीय…
गरियाबंद इंडोर स्टेडियम मे दिनांक.13..9..2022..दिन मंगलवार दोपहर 1 बजे रखा गया है जिसमे मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल प्रथम पंचायत मंत्री विधायक राजिम विधान सभा क्षेत्र पन्ना लाल ध्रुव प्रांत अध्यक्ष आदिवासी वासी ध्रुव गोंड समाज संजय नेताम जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद पुरन सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज जिला गरियाबंद जिसमें इन अतिथियों के समक्ष नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह रखा गया है। जिसमें मुख्य रुप से नरसिंह मरकाम ज़ी संरक्षक आदिवासी ध्रुव गोंड समाज जिला गरियाबंद अशोक ध्रुव जी महासचिव आदिवासी ध्रुव गोंड समाज जिला गरियाबंद शिव दर्शन ध्रुव राज अध्यक्ष छुरा तोरण ध्रुव राज़…
फिंगेश्वर – प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के प्रति शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था के छात्र छात्राओं ने जताया आभार। जर्जर मंगल भवन में पिछले कई सालों से पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं ने क्लास रुम की व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन परेशानियो का सामना कर रहा था। जिसको लेकर छात्रों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया था। वहीं विधायक अमितेश शुक्ला ने तुरंत संन्यास में लेते हुए नवीन कालेज का कार्य पूरा कराया गया जिससे छात्रों ने आभार जताया। वहीं छात्र छात्राओं ने फिगेश्वर पहुंचे विधायक अमितेश शुक्ला को नवीन कालेज में…
मुडा़गांव(कोरासी) छुरा नगर सहित ग्रामीण अंचल के ग्राम गिधनी में नीम चौक नवयुवक गणेश उत्सव समिति वह स्कूल पारा नवयुवक गणेश उत्सव समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में भी स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं को देर शाम तक डीजे के धुन में ग्राम के नवयुवकों,महिलाएं,बुजुर्ग,एवं छोटे छोटे बच्चें द्वारा गली भ्रमण करती हुई नाचते गाते गौरा तालाब तक पहुंचा वही पिछले ग्यारह दिनों से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में गणेश उत्सव की धूम मची रही।घरों पडालों स्कूल मे भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा अर्चना आरती किया श्रध्दालुओं व ग्रामवासी…
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य के अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना के तहत आगामी वित्तीय सत्र 2023-24 में चार नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के बालकों के लिए 500 सीटर, बालिकाओं के लिए 500 सीटर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए 500 सीटर और इन वर्गों की छात्राओं के लिए 500 सीटर इस प्रकार कुल 2000 सीटर क्षमता के 4 आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। प्रत्येक आवासीय…
राजिम 10 सितंबर। शहर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम पंडित राम विशाल पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अपरान्ह 2:00 बजे जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू पहुंच कर छात्रों से मिले और उनकी समस्याओं तथा व्यवस्था के बारे में जानकारी भी लिया। सबसे पहले उन्होंने शिक्षकों से मुलाकात किया उसके बाद जैसे ही क्लास रूम में पहुंचे छात्रों से प्रश्न करने से पहले उन्होंने कहा कि पढ़ाई कैसे चल रही है इतने पर छात्रों ने कहा कि यहां कई विषयों के शिक्षक नहीं है जिनके कारण अभी तक इन विषयों पर कोई पढ़ाई नहीं हुई है। हम लोगों…
गरियाबंद : जिले को कृमि मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गरियाबंद में कृमि मुक्ति पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रभात मलिक और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव द्वारा स्कूली बच्चों को कृमिनाशक की टेबलेट अल्बेंडाजोल खिला कर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.आर. नवरत्न, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. बी.बारा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा विद्यार्थियों सहित शाला के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.आर.…
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सक्ति जिले का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती राज्य के 33वें जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया। मुख्यमंत्री ने जिले के शुभारंभ के अवसर पर 153 करोड़ 6 लाख रूपए के 309 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नए जिले के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो सपना हम सभी ने देखा था, हम उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने…

संपर्क
गरियाबंद (Chhattisgarh)
फोन : 8839902510
ईमेल : patelmoti521@gmail.com
मोती राम पटेल
प्रधान संपादक
Disclaimer
khabarbharat36.com is a web portal edited from Moti Ram Patel of Gariaband district. The aim of khabar bharat36 is to deliver true news to the readers. For which a team of experienced journalists is working with us. News, articles, advertisements published in the web portal are written by journalists and compiled by the publisher. The publisher, printer, owner, editor have no responsibility for this. The judicial area is Gariaband district..