- गरियाबंद
- No Comment
संकुल केंद्र लोहरसी के सभाकक्ष में 55 शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न नवनियुक्त सहायक शिक्षको द्वारा वरिष्ठ शिक्षको का सम्मान किया

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं एस सीईआरटी जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर,जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर के निर्देशानुसार एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा, टिकेंद्र यदु बीआरसी के मार्गदर्शन में आज 13से15 जून तक संकुल केंद्र लोहरसी के सभाकक्ष में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लगभग 55 शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।समापन समारोह मे, प्रधान पाठक गण खेमुराम सिन्हा, चम्पू लाल घोघरे,चंद्रभूषण साहू,व्याख्याता,एम एल ध्रुव,रविकुमर अग्रवार,संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआ।सरस्वती वंदना मास्टर ट्रेनर आशा राम साहू एवं प्रेरणा गीत धनमत नेताम द्वारा प्रस्तुत किया गया।ततपश्चात तीन दिनों तक प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को फीडबैक के रूप में सभी शिक्षकों द्वारा संक्षिप्त में प्रस्तुत किया गया।आशा राम साहू एवं दुलेश्वर सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के सम्बंध में बहुत ही सारगर्भित एवं विस्तृत जानकारी प्रशिक्षनार्थियों को दिया गया जिसमें विभिन्न दुर्घटनाओं से सुरक्षा व बचाव के बारे में बताया गया।प्रथम दिवस में व्यक्ति गत सुरक्षा सड़क सुरक्षा,एटीएम फ्राड,पास्को एक्ट की जानकारी के साथ शिक्षकों को स्कूल की सुरक्षा के गुर सिखाए गए।द्वितीय दिवस में जलवायु परिवर्तन के न्यूनीकरण के लिए पौधारोपण, किचन गार्डंन,ग्रीन स्कूल, चक्कर आने पर,गाज गिरने,पानी में डूबने,कहि आग लगने,साप, बिच्छू के काटने की स्थिति में कैसे प्राथमिक उपचार करेंगे इस सम्बन्ध मे जानकारी दिया गया। तृतीय दिवस आपदा प्रबंधन समिति का गठन,परजीवी, सतत विकास के 17 लक्ष्य के निर्धारित बिदुओं पर गहन चर्चा परिचर्चा कर समझाया गया,विभिन्न गठान के बारे में बताया गया,यदि विद्यालय में कोई बच्चा बेहोश हो गए तो उनका कैसे प्राथमिक उपचार करेंगे उसका रोल प्लेय के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण में संकुल अंर्तगत सभी शिक्षकों ने गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण लिया ताकि अपने विद्यालय में किसी भी प्रकार के दुर्घटना घटित हो तो उसका प्राथमिक उपचार सरलता से हो सके। प्रशिक्षण में नवनियुक्त सहायक शिक्षको द्वारा वरिष्ठ शिक्षको का सम्मान किया गया एव नव नियुक्त सहायक शिक्षकों का ग़ुलाल लगाकर स्वागत वंदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर आशा राम साहू ने एवं आभार प्रकट संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा द्वारा किया गया।संकुल समन्वयक द्वारा 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुभारंभ के सम्बंध में शासन से प्राप्त 17 बिंदुओं पर जानकारी दिया गया।प्रशिक्षण में भागचंद चतुर्वेदी, सालिकराम साहू,लालजी सिन्हा, टीकू राम ध्रुव,प्रदीप साहू,रेखराम निषाद,धुन्ना लाल देवदास, तेजकुमार कुमार मांडले,जयकुमार नागवंशी,रूपसिंह ध्रुव, परमानन्द ध्रुव,देवेंद्र साहू,अश्विनी साहू,भागीरथी डहरिया, जगदीश डहरिया, तातुराम साहू,दशरथ डेकर, रूपसिंह दीवान,दीनू राम निषाद,एमन्त राजपूत, कैलास धनुर्वेद,भूपेन्द्र श्रीवास,अमित भोसले, चन्दनसिंह, ईश्वरी साहू,सुरजीत बंजारे,रूपकला डहरिया,अर्चना राय, संध्या देवांगन, सरिता गायकवाड़, वीणा ध्रुव,धनमत नेताम,शशिप्रभा साहू,पेमिन साहू,आभा गंधर्व सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।