CG Burqa Ban : छत्तीसगढ़ में सराफा दुकानों में अब बुर्का या नकाब पहनकर प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह फैसला छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन की एक आपातकालीन बैठक में लिया गया, जहां लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चर्चा हुई. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि बुर्के और नकाब की आड़ में चोरियां बढ़ रही हैं, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. (CG Burqa Ban)
/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/1000585486-2026-01-14-15-02-27.png)
पिछले कुछ महीनों में बिलासपुर और आसपास के इलाकों में कई सराफा दुकानों में चोरी की वारदातें दर्ज की गईं. इनमें से कई मामलों में अपराधी बुर्का या नकाब पहनकर दुकान में घुसते थे, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो जाती थी. पुलिस जांच में भी सीसीटीवी फुटेज से चेहरा छिपाने की वजह से अपराधियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. एसोसिएशन की बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रतिबंध का समर्थन किया. (CG Burqa Ban)

CG Burqa Ban : बुर्का पहनकर ज्वेलरी खरीदने पर रोक, सराफा दुकानों में एंट्री बैन; छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन का बड़ा फैसला
चोरी रोकने के लिए आवश्यक कदम
कमल सोनी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता सुरक्षा है. यह फैसला किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि चोरी रोकने के लिए आवश्यक कदम है. दुकानदारों को अब ग्राहकों से चेहरा दिखाने का अनुरोध करना होगा.” यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. एसोसिएशन ने सभी सदस्य दुकानों को निर्देश जारी किए कि वे दुकान के बाहर बोर्ड लगाएं, जिसमें बुर्का या नकाब में प्रवेश निषेध का उल्लेख हो. यदि कोई ग्राहक इसका पालन नहीं करता, तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा. (CG Burqa Ban)



