Gariaband: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के Gariaband जिला अध्यक्ष नीलकंठ ठाकुर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर छुरा नगर शासकीय प्राथमिक शाला आदिवासी कन्या आश्रम के बीच पहुंचकर छात्र-छात्राओं को पेन व चॉकलेट वितरण कर खुशियां के साथ जन्मदिन मनाई।
Gariaband जिलाध्यक्ष छात्र-छात्राओं को पेन और चॉकलेट वितरण किया गया

इस मौके पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज Gariaband जिला सचिव शीतल ध्रुव, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद जिला मीडिया प्रभारी पुनितराम ठाकुर, रघुनाथ ठाकुर,दमेश साहू, शिक्षका योगेश्वरी बंजारे, हेमा चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में आश्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।सुबह से बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।
इसे फॉलो करें…..https://whatsapp.com/channel/0029Vb6t9n959PwLlBySPK0M
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद जिलाध्यक्ष नीलकंठ ठाकुर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी लोगों से मिले बधाई संदेश प्यार, दुलार और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया है।
इसे भी पढ़ें…….CM साय ने मेयर मिनल चौबे को जन्मदिन की बधाई दी



