Gariaband: गरियाबंद जिले की मैनपुर पुलिस ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा), भाठीगढ़ में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए 2 लाख 80 हजार रुपये की सामग्री चोरी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Gariaband जिले के जनपद पंचायत मैनपुर के हेमंत तिर्की ने थाना मैनपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि रिपा भाठीगढ़ के भंडार कक्ष से अज्ञात चोरों ने 5 नग सीलिंग फैन (कीमत ₹15,000), 100 बोरी महुआ (कीमत ₹2,20,000), 5 नग सिलाई मशीन (₹30,000) और एक बोर पंप (5 HP, कीमत ₹15,000) चोरी कर लिया है। कुल चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹2,80,000 है।
Gariaband पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शिकायत के आधार पर थाना मैनपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(a) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
Gariaband: गरियाबंद जिले की मैनपुर पुलिस ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा), भाठीगढ़ में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश करते हुए 2 लाख 80 हजार रुपये की सामग्री चोरी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Gariaband जिले के जनपद पंचायत मैनपुर के हेमंत तिर्की ने थाना मैनपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि रिपा भाठीगढ़ के भंडार कक्ष से अज्ञात चोरों ने 5 नग सीलिंग फैन (कीमत ₹15,000), 100 बोरी महुआ (कीमत ₹2,20,000), 5 नग सिलाई मशीन (₹30,000) और एक बोर पंप (5 HP, कीमत ₹15,000) चोरी कर लिया है। कुल चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹2,80,000 है।
Gariaband पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शिकायत के आधार पर थाना मैनपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(a) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया:
- मनोहर कुम्हार (भठगांव)
- संतोष चक्रधारी (भठगांव)
- किशोर यादव (भाठीगढ़)
- दुष्यंत चक्रधारी (भाठीगढ़)
- घनश्याम साण्डे (भाठीगढ़)
- टेमनलाल साहू (हरदीभाठा)
- पुरुषोत्तम यादव (भठगांव)
सख्ती से पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई सामग्री—1 सीलिंग फैन, 2 सिलाई मशीन, 1 सबमर्सिबल पंप, 2 प्लास्टिक पाइप, 71 कट्टा महुआ और चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया। इस पूरी कार्यवाही में थाना मैनपुर पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
- मनोहर कुम्हार (भाठीगढ़)
- संतोष चक्रधारी (भठगांव)
- किशोर यादव (भाठीगढ़)
- दुष्यंत चक्रधारी (भाठीगढ़)
- घनश्याम साण्डे (भाठीगढ़)
- टेमनलाल साहू (हरदीभाठा)
- पुरुषोत्तम यादव (भठगांव)
सख्ती से पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई सामग्री—1 सीलिंग फैन, 2 सिलाई मशीन, 1 सबमर्सिबल पंप, 2 प्लास्टिक पाइप, 71 कट्टा महुआ और चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की।