- Raipur
- No Comment
ऑल इंडिया संपादक संघ ने 15 राज्यों में किए प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त, प्रकाश कुमार यादव को मिली छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी

ऑल इंडिया संपादक संघ ने 15 राज्यों में किए प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त, प्रकाश कुमार यादव को मिली छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी
रायपुर । ऑल इंडिया संपादक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन कुमार और राष्ट्रीय सचिव सतीश कुमार आर्या के द्वारा 15 राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है इसमें महाराष्ट्र राज्य से पवन गायकवाड़, उत्तराखंड राज्य से गोपाल सिंह गौतम, मध्यप्रदेश राज्य से सुरेन्द्र मेहरा, झारखंड से शंकर यादव, बिहार से भवेश कुमार मंडल, राजस्थान से भैरूलाल माली, हरियाणा से बृजेन्द्र कुमार, छत्तीसगढ़ से प्रकाश कुमार यादव, उत्तर प्रदेश से विजय कुमार, उड़ीसा से आशुतोष नाईक, गुजरात से अमरजीत निषाद, केरल से संतोष कुमार, सिक्किम से पूरन तमांग , तेलंगाना से बारीगेला शिवा , आंध्रप्रदेश से वदति विवेकानंद रेड्डी यादव को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ऑल इंडिया संपादक संघ कोर कमेटी एवं छत्तीसगढ़ से अजीत यादव रायपुर, थानेश्वर बंजारे (फिंगेश्वर), कुलेश्वर सिन्हा (गरियाबंद छुरा), रितेश पटेल (कोंडागांव बस्तर), तरुण पटेल (रायपुर राजधानी), अक्षय लहरें (मुंगेली) ऋषिकेश मिश्रा (रायगढ़)आदि संपादक तथा स्थानीय पत्रकारों ने दूरभाष और सोशल मीडिया में बधाई और शुभकामनाएं दी।