Zelio E Mobility (जेलियो ई मोबिलिटी) ने अपने लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Gracy+ (ग्रेसी+) का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर खासतौर पर उन शहरवासियों के लिए पेश किया गया है जो कम कीमत में एक भरोसेमंद और किफायती ट्रांसपोर्ट विकल्प तलाश रहे हैं। नई Gracy+ की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 60,000 रुपये से कम रखी गई है, जिससे यह बजट सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना सकती है।
Google और Apple की बढ़ी मुश्किल, ऐप स्टोर से होने वाली कमाई बन सकती है मुसीबत
अब मिलेंगे छह बैटरी ऑप्शन, रेंज में भी सुधार
अपडेटेड Gracy+ अब छह अलग-अलग बैटरी विकल्पों के साथ आती है, जिसमें लिथियम-आयन और जेल बैटरी दोनों शामिल हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हैं, जो खासकर उन लोगों के लिए सही हैं जिन्हें रोजाना लंबा सफर तय करना होता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा रखी गई है, जिससे यह लो-स्पीड कैटेगरी में आती है। ऐसे वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती।
परफॉर्मेंस नहीं, सुविधा पर जोर
Gracy+ के इस फेसलिफ्ट में परफॉर्मेंस से ज्यादा इस्तेमाल में आसानी को प्राथमिकता दी गई है। इसमें 60V या 72V का BLDC मोटर दिया गया है और यह एक बार की फुल चार्जिंग में करीब 1.8 यूनिट बिजली की खपत करता है। स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस अब 180 mm कर दी गई है ताकि भारतीय सड़कों पर यह बेहतर प्रदर्शन कर सके। कुल वजन 88 किलोग्राम है और यह 150 किलो तक का भार उठाने में सक्षम है, जिससे यह ऑफिस जाने वालों, छात्रों और डिलीवरी एजेंट्स के लिए भी उपयोगी बनता है।
चार्जिंग टाइम और ब्रेकिंग सिस्टम में सुधार
जहां लिथियम-आयन बैटरियों को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगते हैं, वहीं जेल बैटरियों को 8 से 12 घंटे तक का समय लग सकता है। स्कूटर में अब ब्रेकिंग को भी बेहतर बनाया गया है। सामने ड्रम ब्रेक और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ साथ हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं, ताकि सफर ज्यादा आरामदायक हो। टायर साइज भी शहर की जरूरतों के हिसाब से स्टैंडर्ड रखा गया है। जो सामने 90-90/12 और पीछे 90-100/10 है।
कैसे हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई Gracy+ में डिजिटल डिस्प्ले, की-लेस स्टार्ट, DRL लाइट्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, पार्किंग गियर और पीछे बैठने वाले के लिए फुटरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर चार रंगों सफेद, ग्रे, काला और नीला में उपलब्ध है।
वारंटी कितनी है
Gracy+ फेसलिफ्ट स्कूटर पर दो साल की गाड़ी की वारंटी, लिथियम-आयन बैटरी पर तीन साल की वारंटी और जेल बैटरी पर एक साल की वारंटी दे रही है।