टोल नाके पर नहीं देना होगा अब बार–बार कोई टैक्स, सरकार करने जा रही ये बदलाव…जाने नई FASTag Policy

रायपुर : अगर आप नेशनल हाईवे में रोजाना सफर करते है और टोल टैक्स से परेशान है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सरकार अब देश की टोल वसूली सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है इस प्रस्तावित FASTag Policy का मकसद हाईवे पर यात्रा को आसान बनाना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई नीति के तहत वाहन मालिक 3 हजार रुपये का वार्षिक भुगतान करके पूरे साल नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे पर जितनी चाहे उतना सफर कर सकेंगे। यह पास को FASTag अकाउंट से डिजिटल रूप से लिंक होगा, जिसकी वजह से लोगों को बार-बार टोल का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए लोगों को दो पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे, जिसके से एक सालाना पास और दूसरा दूरी-आधारित शुल्क। दूसरा दूरी-आधारित शुल्क उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो कम सफर करते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति 100 किलोमीटर का 50 रुपये का भुगतान करना होगा। नए FASTag सिस्टम में शामिल होने के लिए लोगों को किसी अतिरिक्त कागजात या अकाउंट चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह अपने वर्तमान FASTag खाते का उपयोग करके नई योजना का लाभ उठा सकते हैं।

“ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति: टोल की भौतिक बधाई हटेगी”

नया FASTag सिस्टम आने के बाद लोगों को टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और लोगों के फ्यूल की भी बचत होगी। वहीं, नई प्रणाली के तहत टोल प्लाजा पर भौतिक बाधाएं हटा दी जाएंगी, और सेंसर-बेस्ड सिस्टम लागू किया जाएगा। इस नए सिस्टम की मदद से टोल राजस्व की क्षतिपूर्ति और धोखाधड़ी होने वाली चीजों को कम किया जाएगा। वहीं, बैंकों को टोल चोरी रोकने के लिए ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे। जल्द ही सरकार इसको लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *