Gariaband: स्पांसरशिप योजना किसे मिल सकता है इसका लाभ, जिले के 264 बच्चे हो रहे लाभान्वित

Gariaband: स्पांसरशिप योजना केंद्र सरकार की योजना है, राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के द्वारा दूरभाष के माध्यम से दी गई सूचना के आधार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कु. भाविका साहू ग्राम पिपरछेड़ी की 09 वर्षीय गरीब बालिका को स्पांसरशिप योजना के तहत् लाभान्वित किये जाने का निर्णय लिया है। इस योजना अंतर्गत बालिका को प्रतिमाह 4 हजार रूपये मिलेगा तथा यह राशि बालिका को 18 वर्ष के पहले तक देय होगा।

स्पांसरशिप-योजना-का-लाभ-कुमारी-भाविका-साहू-मिला

स्पांसरशिप योजना का लाभ कुमारी भाविका साहू मिला

मिशन वात्सल्य योजना के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिपरछेड़ी गांव की 9 वर्षीय कुमारी भाविका साहू है। विधायक रोहित साहू के सूचना के आधार पर जिला बाल संरक्षण इकाई गरियाबंद की टीम द्वारा बालिका के निवास स्थान पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। जिसमें पाया गया कि बालिका के माता का स्वर्गवास 2018 में हो गई है और पिता लगभग 20 वर्ष से 82 प्रतिशत दिव्यांग है। जिस कारण वह कोई भी कार्य करने में सक्षम नही है व परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है, तो स्पांसरशिप योजना का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर परिवार में रह रहे बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना महिला एवं बाल विकास अंतर्गत स्पांसरशिप योजना ( प्रवर्तकता कार्यक्रम) से लाभ दिलाने हेतु विभाग द्वारा तत्काल सामाजिक जांच कराया गया व मापदंड संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत संबंधित दस्तावेज ( अंकसूची – अंतिम कक्षा की, आय प्रमाण पत्र संरक्षक का, आधार कार्ड बालक-बालिका व संरक्षक का राशनकार्ड संरक्षक का, बैंक खाता बालक-बालिका का, माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं बालक-बालिका का वर्तमान विद्यालय में अध्ययनरत प्रमाण पत्र) तैयार कराया गया।

इस प्रकार अब गरियाबंद जिले में इस स्पांसरशिप योजना से 264 बच्चे लाभान्वित हो रहे है। भाविका साहू एवं उनके पिता गजानंद साहू ने राज्य शासन और महिला एवं बाल विकास विभाग को उनकी गंभीर आर्थिक समस्या के त्वरित निराकरण करने पर ह्रदय से धन्यवाद दिया गया है।

Gariaband: स्पासरशिप योजना केंद्र सरकार की योजना है, राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के द्वारा दूरभाष के माध्यम से दी गई सूचना के आधार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कु. भाविका साहू ग्राम पिपरछेड़ी की 09 वर्षीय गरीब बालिका को स्पांसरशिप योजना के तहत् लाभान्वित किये जाने का निर्णय लिया है। इस योजना अंतर्गत बालिका को प्रतिमाह 4 हजार रूपये मिलेगा तथा यह राशि बालिका को 18 वर्ष के पहले तक देय होगा।

स्पांसरशिप-योजना-का-लाभ-कुमारी-भाविका-साहू-मिला

स्पांसरशिप योजना का लाभ कुमारी भाविका साहू मिला

मिशन वात्सल्य योजना के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पिपरछेड़ी गांव की 9 वर्षीय कुमारी भाविका साहू है। विधायक रोहित साहू के सूचना के आधार पर जिला बाल संरक्षण इकाई गरियाबंद की टीम द्वारा बालिका के निवास स्थान पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। जिसमें पाया गया कि बालिका के माता का स्वर्गवास 2018 में हो गई है और पिता लगभग 20 वर्ष से 82 प्रतिशत दिव्यांग है। जिस कारण वह कोई भी कार्य करने में सक्षम नही है व परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है, तो स्पांसरशिप योजना का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर परिवार में रह रहे बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना महिला एवं बाल विकास अंतर्गत स्पांसरशिप योजना ( प्रवर्तकता कार्यक्रम) से लाभ दिलाने हेतु विभाग द्वारा तत्काल सामाजिक जांच कराया गया व मापदंड संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत संबंधित दस्तावेज ( अंकसूची – अंतिम कक्षा की, आय प्रमाण पत्र संरक्षक का, आधार कार्ड बालक-बालिका व संरक्षक का राशनकार्ड संरक्षक का, बैंक खाता बालक-बालिका का, माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं बालक-बालिका का वर्तमान विद्यालय में अध्ययनरत प्रमाण पत्र) तैयार कराया गया।

इस प्रकार अब गरियाबंद जिले में इस स्पांसरशिप योजना से 264 बच्चे लाभान्वित हो रहे है। भाविका साहू एवं उनके पिता गजानंद साहू ने राज्य शासन और महिला एवं बाल विकास विभाग को उनकी गंभीर आर्थिक समस्या के त्वरित निराकरण करने पर ह्रदय से धन्यवाद दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *