शरीर में कहां जमा होता है यूरिक एसिड, जानें किस स्तर पर पहुंचने के बाद कंट्रोल करना हो जाता है मुश्किल

शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना हड्डियां को कमजोर करता है और यह परेशानी जोड़ों की बीमारी को जन्म देती है। जो लोग मीट, मछली और अंडा आदि का सेवन करते हैं उन्हें अपने शरीर का यूरिक एसिड लेवल चेक में रखना चाहिए। क्योंकि अगर ये लगातार बढ़ता गया तो, कंट्रोल के बाहर जा सकता है। लेकिन, आप ये जानें इससे पहले आपको यह जानना चाहिए कि शरीर में यूरिक एसिड कहां जमा होता है। कौन सा अंग इसे फिल्टर करता है और कब आपको सतर्क रहना चाहिए। तो, आइए हम आपको बताते हैं यूरिक एसिड से जुड़े इन तमाम सवालों के जवाब।

Paytm में आया नया प्राइवेसी फीचर, अब छिपा सकेंगे अपने ट्रांजैक्शन, जानें कैसे करें यूज

यूरिक एसिड शरीर में कहां जमा होता है?

यूरिक एसिड खून में वेस्ट प्रोडक्ट की तरह पाया जाता है। ज्यादातर यूरिक एसिड खून में घुल जाता है।यह तमाम अंगों से गुजरता है और पेशाब के द्वारा शरीर से बाहर निकल जाता है। लेकिन, जब शरीर इसे फिल्टर नहीं कर पाती है तब इसका स्तर रक्त में बढ़ जाता है और यह क्रिस्टल के रूप में किडनी और हड्डियों के बीच यानी जोड़ों में जमा होने लगता है।

कौन सा अंग यूरिक एसिड को फिल्टर करता है?

यूरिक एसिड रक्त में घुल जाता है और किडनी तक पहुंचता है। फिर यह आपके पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है। यानी किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर करके मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकाल देती है। और जब किडनी ठीक से काम नहीं करती है, तो यूरिक एसिड का स्तर रक्त में बढ़ सकता है।

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को अब मिलेगा 1.5 लाख तक नगदी रहित इलाज, ‘रोड एक्सीडेंट कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम 2025’ लागू

यूरिक एसिड का कौन सा स्तर खतरनाक है?

यूरिक एसिड का लेवल महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग होता है।  पुरुषों के लिए 3.4-7.0 mg/dL है और महिलाओं के लिए  2.4-6.0 mg/dL। लेकिन, चिंता तब बढ़ती है जब यूरिक एसिड का लेवल 7mg/DL के पार चला जाता है। यह आपके जोड़ों में जा कर, आसपास सुई के आकार का क्रिस्टल बना सकता है जो सूजन और दर्ज का कारण बनता है। तो, अपना यूरिक एसिड लेवल चेक करवाते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *