Vastu rules and remedies: पंचतत्वों पर आधारित वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर के भीतर चीजों को सही जगह और सही दिशा पर रखा जाए तो उससे घर के भीतर रहने वालों का सुख, सौभाग्य और आरोग्य बना रहता है, वहीं इसकी अनदेखी करने पर जो वास्तु दोष उत्पन्न होता है, उसके कारण इंसान को जीवन में धन, संपत्ति आदि से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. खास बात ये कि गलत दिशा में रखा गया सामान भी अक्सर लंबे समय तक साथ नहीं देता है. यदि आपको भी किचन से लेकर सोने के कमरे में रखी जाने वाली चीजों की दिशा को लेकर वास्तु दोष होने का भ्रम बना रहता है तो आपके लिए यह लेख में बताई गई चीजें काफी मददगार साबित हो सकती हैं. आइए वास्तु शास्त्र के माध्यम से जानते हैं कि घर के किस कोने में कौन सी चीज होनी चाहिए.
छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केरल सांसद, जेल में ननों से मुलाकात के बाद तेज हुआ विरोध
किचन का वास्तु नियम (Kitchen Vastu Rules)
घर के भीतर जिस जगह से सभी सदस्यों को भोजन-पानी मिलता है, उस किचन को लेकर लोग अक्सर भ्रम में रहते हैं. कई बार फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के सामने समस्या होती है कि वे बने हुए किचन को दूसरी जगह शिफ्ट भी नहीं कर सकते हैं. वास्तु के शास्त्र के अनुसार किचन हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए लेकिन यदि किसी कारण यह संभव न हो तो आपको किचन में गैस को इस दिशा में जरूर रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा में इस चूल्हे को इस प्रकार रखना चाहिए कि खाना बनाते समय आपका मुंह हमेशा पूर्व दिशा की ओर रहे.
पूजा घर का वास्तु नियम (Puja Ghar Vastu Rules)
भोजन के बाद यदि बात करें भजन की तो वास्तु शास्त्र में इसके लिए सबसे उत्तर दिशा ईशान कोण को बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप ईशान कोण में अपना पूजा स्थल न बना सकें तो आप इसके लिए पूर्व या उत्तर दिशा का भी चयन कर सकते हैं. इस दिशा में पूजा करते समय आपका मुख भी इसी दिशा की ओर होना चाहिए.
जांजगीर ट्रेन हादसा: 9 वैगन डिरेल होने से रेल यातायात बाधित, 10 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक दुरुस्त
ड्राइंग रूम का वास्तु (Drawing Room Vastu Rules)
घर के भीतर ड्राइंग रूम जहां अक्सर परिवार के सदस्यों का ज्यादातर समय बीतता है, उसे सजाते समय हमेशा वास्तु नियम का पालन करना चाहिए. वास्तु के अनुसार ड्राइंग रू में भारी चीजों को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए औरउत्तर दिशा जितनी खाली और हवादार रहे उतना बेहतर रहता है. वास्तु के अनुसार इस दिशा में बना दरवाजा और खिड़कियां शुभ मानी जाती हैं. ड्राइंग रूम की शान बढ़ाने और मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम माना जाने वाला टीवी, स्पीकर आदि हमेशा दक्षिण-पूर्व यानि आग्नेय कोण में रखना चाहिए. ड्राइंग रूम में सोफा हमेशा इस तरह लगाएं कि उसमें बैठने पर घर के सदस्यों का मुंह हमेशा उत्तर अथवा पूर्व दिशा की ओर रहे.
घर में कहां बनाएं शू रैक (Shoe Rack Vastu Rules)
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के भीतर कहीं भी चप्पल-जूते नहीं उतार कर रखना चाहिए. घर के दरवाजे के आस-पास तो कभी भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते चप्पल को हमेशा वायव्य कोण यानि उत्तर-पश्चिम दिशा अथवा नैऋत्य कोण यानि दक्षिण-पश्चिम में रखने का प्रयास करना चाहिए.