WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसके डेली करीब 295 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। जल्द ही, मेटा के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का क्रेज खत्म हो सकता है। Twitter (अब X) के को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने एक ऐसा मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए न तो इंटरनेट और न ही सिम कार्ड की जरूरत होती है। यही नहीं, यह ऐप वाट्सऐप की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर के साथ आता है यानी इस पर की जाने वाली बातचीत केवल दो लोगों के बीच ही रहेगी।
Bitchat मैसेजिंग ऐप
जैक डॉर्सी ने इस एक ऑफलाइन चैटिंग ऐप के तौर पर लॉन्च किया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए केवल ब्लूटूथ कनेक्शन की जरूरत होती है। ब्लूटूथ मेश नेटवर्क का इस्तेमाल करके इस ऐप के जरिए चैटिंग की जा सकती है। यूजर्स इसके जरिए एक-दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं। ये मैसेज पूरी तरह एनक्रिप्टेड होते हैं। इस इंस्टैंट ऑफलाइन चैटिंग ऐप में टेम्पोररी मैसेज भेजने, चैटिंग के लिए ग्रुप क्रिएट करने जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यही नहीं, आप अपनी पहचान छुपाकर इस ऐप के जरिए चैटिंग कर सकते हैं। इसमें याहू मैसेंजर की तरह चैट रूम्स भी मिलेंगे, जो पूरी तरह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होंगे।
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को नहीं मिली राहत, 13 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
चैट नहीं होगी स्टोर
Bitchat ऐप की खास बात यह है कि इसमें आपके द्वारा की गई बातचीत स्टोर नहीं होती है और न ही इसे यूज करने के लिए किसी कॉन्टैक्ट की जरूरत होती है। आप रेंडमली किसी से पहचान छुपाकर बात कर सकते हैं। यह ऐप खास तौर पर उन जगहों के लिए काफी कामगार साबित होगा, जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट न रहने पर भी आपात की स्थिति में इस ऐप के जरिए आस-पास के लोगों के कनेक्ट किया जा सकेगा।
चैट स्टोर नहीं होने और आइडेंटिटी रिवील नहीं होने की वजह से इस ऐप को पूरी तरह से सिक्योर कहा जा सकता है। इसमें यूजर्स की प्राइवेसी के लीक होने का खतरा बेहद कम रहता है। इस ऐप को भारत में कब रोल आउट किया जाएगा यह अभी कहा नहीं जा सकता है।