सांप का नाम सुनते डर लगने लगता है। बरसात में सांप के बिलों में पानी भरने की वजह से सांप बाहर निकल आते हैं। इस वक्त सांप का प्रजनन भी होता है। जिसकी वजह से सांप बढ़ जाते हैं। पेड़ पौधों वाली जगह पर या जंगलों में आपको सांप मिल जाएंगे। कई बार काम करने के दौरान सांप काटने की घटनाएं भी आती है। अगर सांप काट जाए तो इतना डर बैठ जाता है कि क्या करें समझ नहीं आता। सांप काटने पर सबसे पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है। अगर कभी आपको या आपके किसी परिचित को सांप काट जाए तो तुरंत ये काम करें।
बिजली उपभोक्ता से बनें ऊर्जादाता: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में मिलेगी 75% तक सब्सिडी
सांप काटने पर तुरंत क्या करें?
अगर आपको सांप ने काट लिया है तो सबसे पहले बिना देरी किए आपको काटने वाली जगह को साबुन और पानी से धोना है। अब सांप के काटने वाली जगह से आधा इंच ऊपर किसी टाइट रस्सी या मोटे धागे से कसकर बांध दें। जिससे जहर खून में आगे की ओर न बढ़े। हाथ या पैर को हार्ट से ऊपर रखने की कोशिश करें। पैर में काटा है तो पैर को जितना हो सके ऊपर उठाकर रखें। सांप का जहर खून में कम फैलेगा।
सांप के काटने पर जहर को खून में जाने से कैसे रोकें
सांप काटने का बाद मरीज को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। मरीज को ज्यादा हिलने डुलने से बचाएं। हार्ट बीट बढ़ने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। अगर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है तो खून में जहर तेजी से फैलने का खतरा रहता है।
सांप के काटने के कितने घंटे तक सोना नहीं चाहिए?
सांप काटने के बाद आपको खाने और सोने से भी बचना चाहिए। विषैले सांप के काटने के बाद बहुत ज्यादा नींद और बेहोशी जैसी छाने लगती है। ऐसे में मरीज को डॉक्टर तक पहुंचने तक जगाकर रखना है। सांप काटने के बाद सूजन आने लगती है। ऐसे में अगर आपने कोई ज्वेलरी पहनी है तो उसे तुरंत उतार दें। जूसन होने पर उंगूठी या पैर में पहने जानी वाली ज्वेलरी फंस सकती है।
सांप के काटने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?
सांप के काटने वाले घाव पर बर्फ लगाने की गलती न करें। काटने वाली जगह से जहर को चूसने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हाथ को लगातार पानी में डुबाकर न रखें। कैफीन वाली चीजों के सेवन से बचें। शराब न पिएं और इबुप्रोफेन या एस्पिरिन जैसी कोई भी दर्द निवारक दवाएं न खाएं।