रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव के दौरान इस बार कई भव्य और मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ पंडालों में विवादित प्रतिमाओं और आयोजनों को लेकर माहौल गरमा गया है।
गरियाबंद से रायपुर आ रही मितानिनें सड़क पर बैठीं
मिली जानकारी के अनुसार, लाखेनगर चौक में स्थापित गणेश प्रतिमा को पलक झपकाते हुए दिखाया गया है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का विषय बनी हुई है। लेकिन इसी पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने आइटम सांग पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो ने धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया है और अब बवाल मच गया है।
बताया जा रहा है कि कई पंडालों में कार्टून, बेबी डॉल और ऑफ शोल्डर वाली प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं और धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है।
वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और गणेश उत्सव समिति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।