घर में अक्सर कोई न कोई बीमार रहता है, आर्थिक तंगी से भी सामना करना पड़ रहा है। जातक अच्छे पैसे कमा रहा है लेकिन कुछ न कुछ परेशानी उसे घेर ही लेती है। ऐसे में आपको अपने घर के वास्तु पर ध्यान देना चाहिए। वास्तु शास्त्र में कहा गया कि आपके ग्रह दशा सब सही हो लेकिन घर का वास्तु खराब हो वो आपको परेशान जरूर करेगा। ऐसे में घर के कई वास्तु आपके परेशानी का कारण बन रहे होंगे और उनमें से एक होगा घर से पानी निकलने की दिशा, जो अगर वास्तु के हिसाब से सही नहीं है तो आपको दिक्कत देगी। आइए जानते हैं कि घर में आने वाले पानी के निकास की व्यवस्था की किस दिशा में होनी चाहिए….
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से सियासी हलचल, इस्तीफे से एक दिन पहले दिया था 800 लोगों को भोज
इस दिशा में रखें जल की निकासी व्यवस्था
घर का पानी निकलने के लिए का ढलान हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा में होना चाहिए। पूर्व दिशा का नीचा होना, वास्तु के अनुसार यह शुभ होता है। घर की छत का ढलान भी उत्तर पूर्व दिशा में होना ही हितकारी है क्योंकि जब बारिश होती है तो पानी को हमेशा उत्तर या पूर्व के दिशा में बहना चाहिए। इससे आपके घर की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा, घर की नाली हमेशा ढकी होनी चाहिए।
ED के विरोध में कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी आज, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन से किया किनारा
इस दिशा में नहीं होना चाहिए निकासी
घर से निकलने वाले पानी का ढलान किसी भी दशा में दक्षिणा-पश्चिम नहीं होना चाहिए। इससे उसके घर के लोगों के हेल्थ पर असर पड़ता है और वे बीमार रह सकते हैं। अगर जातक के जल निकासी की व्यवस्था पश्चिम दिशा है तो उन्हें संतान संबंधी परेशानी हो सकती है और अगर दक्षिण दिशा में है तो धन को नष्ट करता है। घर की शांति भी खत्म हो जाती है।