Wanindu Hasaranga, Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते शनिवार (05 जुलाई 2025) को कोलंबो में खेला गया. जहां बांग्लादेशी टीम 16 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान जरूर श्रीलंकाई टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर उनके अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने और 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Vastu Tips: घर पर लगे ये पौधे दिलाते हैं अपार धन-दौलत और खत्म करते हैं वास्तु दोष
शॉन पोलॉक का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
वानिंदु हसरंगा से पहले यह बड़ा रिकॉर्ड पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान शॉन पोलॉक के नाम दर्ज था. जिन्होंने वनडे में 1000 रन और 100 विकेट के आंकड़े को 68 मुकाबलों में हासिल किया था. मगर बीते कल अपनी पारी का पहला रन लेते हुए हसरंगा ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
छत्तीसगढ़ के झरने में नजर आया दुर्लभ पक्षी, ड्रोन कैमरे में हुआ अद्भुत नजारा कैद
वनडे में सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांच चुनिंदा खिलाड़ी
65 वनडे – वानिंदु हसरंगा – श्रीलंका
68 वनडे – शॉन पोलॉक – दक्षिण अफ्रीका
69 वनडे – अब्दुल रज्जाक – पाकिस्तान
70 वनडे – लांस क्लूसनर – दक्षिण अफ्रीका
72 वनडे – क्रिस वोक्स – इंग्लैंड
वानिंदु हसरंगा का वनडे करियर
बात करें वानिंदु हसरंगा के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के लिए कुल 65 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 53 पारियों में 22 की औसत से 1012 रन निकले हैं. वनडे में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 80 रनों की है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 64 पारियों में 24.19 की औसत से 106 विकेट चटकाए हैं. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन खर्च कर सात विकेट रहा है.