- बर्खास्तगी से आहत नगर सेना जवान ने आत्महत्या की कोशिश
- घटना के बाद कोरबा में जवानों का कार्यालय परिसर में प्रदर्शन
- जिला सेनानी अनुज एक्का के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज
कोरबा : बर्खास्तगी से आहत नगर सेना के जवान की आत्महत्या की कोशिश के मामले में नगर सेना के जवान नगर सेना कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
Also read – कोरबा में नगर सेना जवानों का हंगामा, साथी की आत्महत्या कोशिश के बाद जिला सेनानी के खिलाफ मोर्चा
जिला सेनानी अनुज एक्का के खिलाफ नगर सेना के जवान कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि जिला सेनानी अनुज एक्का ने जवान संतोष पटेल को बर्खास्त कर दिया था, जिससे आहत होकर उसने कलेक्टोरेट परिसर में जहर का सेवन कर लिया था.
कोरबा में नगर सेना जवानों का हंगामा, साथी की आत्महत्या कोशिश के बाद जिला सेनानी के खिलाफ मोर्चा
Also read – CG Murder Case: प्रेम कहानी का खौफनाक अंत – आरोपी ने पहले पी शराब और महिला को पत्थर से कुचला

गंभीर हालत में संतोष पटेल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से रायपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. संतोष पटेल से सुसाइड नोट लिखकर जहर सेवन किया था, जिसमें उसने डिविजनल कमांडेड और कोरबा कमांडेंट पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. कुछ दिन पहले ही महिला सैनिकों ने जिला सेनानी के खिलाफ मोर्चा खोला था. प्रदर्शन कर रहे जवान बर्खास्त जवान की बहाली के साथ जिला सेनानी अनुज एक्का के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.



