गरियाबंद। ऑपरेशन निश्चय के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदशन में रेंज स्तर पर ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। गरियाबंद जिले के परिपालन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को काफी समय से फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ था।
ऑपरेशन निश्चय के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा 04 स्थायी एवं 43 गिरफ्तारी वारंटी कुल 47 वारंटीयों की तामिली
जिसके परिपालन में सभी थाना प्रभारियां के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रातंर्गत फरार स्थायी एवं गरिफ्तार वारंटीयों को पकड़ कर न्यायालय पेश करने हेतु विशेष अभियान चलाकर थाना छुरा से 02 स्थायी वारंट, 01 गिरतारी वारंट, थाना पीपरछेड़ी से 01 स्थायी वारंट, थाना फ़िंगेश्वर से 01 स्थायी वारंट एवं 07 गिरफ्तारी वारंट, थाना गरियाबंद से 08 गिरफ्तारी वारंट, थाना पाण्डुका से 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना राजिम से 11 गिरफ्तारी वारंट, थाना देवभोग से 14 गिरफ्तारी वारंट चलाया गया।

इस प्रकार कुल 04 स्थायी वारंटी एवं 43 गिरफ्तार वारंटीयों की तामिली कर कुल 47 वारंटीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।



