ऑपरेशन निश्चय के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा 29 किलो ग्राम अवैध गांजा (14 लाख 50 हजार रूपये) के साथ 03 आरोपियों को किया गया, गिरफ्तार।
गरियाबंद। ऑपरेशन निश्चय के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में रेंज स्तर पर ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। जिसके परिपालन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, हीरा के साथ वन्य जीवों के तस्करी पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

थाना प्रभारी देवभोग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि धरमगढ़ (उड़ीसा) से कुछ अवैध गांजा तस्कर के द्वारा देवभोग रोड से पैदल अवैध गांजा बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश कर रहे थे। मुखीबर के द्वारा बताये गये स्थान पर देवभोग पुलिस टीम भेज कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा है। चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से एक नीले रंग का सूटकेस एवं भुरे रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। उक्त दोनो व्यक्तिओं का नाम पता पुछने पर अपन नाम 01) दीपक कुमार जाटब पिता प्रताप सिंह जाटब उम्र 23 वर्ष 02) राकेश कुमार जाटब पिता ज्ञासीराम जाटब उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम भरतपुर वार्ड नम्बर 65 थाना व जिला भरतपुर (राजिस्थान) का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से प्राप्त 25 किलो ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ कीमती 12 लाख 50 हजार रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त दोनो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख)एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी दीपक कुमार जाटब एवं राकेश कुमार जाटब को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम डोंगरीगांव तिराह के पास एक व्यक्ति अपने पास काला रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ रख कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा था। मुखबीर के बताये गये स्थान पर पुलिस टीम पहुच कर संदिग्ध व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोश पुजारी पिता स्व केशब पुजारी उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम डुमरगुडा थाना धमगढ़ जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से समक्ष गवाहन के 04 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 02 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी संतोश पुजारी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।



