रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी चौक के पास दो कारें आपस में रेस कर रही थीं, तभी उन्होंने सामने से आ रही एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी।
Trump ने किया बड़ा अन्याय, दक्षिण अफ्रीका में लाखों HIV मरीजों की जिंदगी बना दी नर्क
हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों कार चालक तेज रफ्तार से रेस करते हुए लाभांडी चौक की ओर बढ़ रहे थे, तभी सामने से आ रही एम्बुलेंस उनकी चपेट में आ गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।