एक करोड़ के इनामी शीर्ष नक्सली रामधेर मज्जी सहित 12 का सामूहिक आत्मसमर्पण , नक्सल मोर्चे पर ऐतिहासिक सफलता!
खैरागढ़, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को एक ऐतिहासिक सफलता मिली है। एक करोड़ के इनामी शीर्ष नक्सली रामधेर मज्जी आत्मसमर्पण किया। खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई के तहत 12 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल और एक करोड़ रुपये के इनामी CCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर) रामधेर मज्जी का नाम सबसे प्रमुख है। सूत्रों के मुताबिक खैरागढ़ जिले का बकरकट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्ही गांव के पास 7-8 दिसंबर की दरम्यानी रात 12 नक्सलियों जिनमें 6 महिला नक्सली शामिल हैं के अलावा सबसे बड़ा कैडर CCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर) रामधेर मज्जी – जिस पर ₹1 करोड़ का इनाम घोषित था शामिल है।
इसे भी पढ़ें….छत्तीसगढ़ में बड़ी कामयाबी: 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कहा – अब हिंसा नहीं, मुख्यधारा में लौटेंगे
अन्य कैडर,DVM (डिविजनल कमेटी मेंबर), ACM (एरिया कमेटी मेंबर) और PM (पार्टी मेंबर) स्तर के नक्सली शामिल भी शामिल है। नक्सलियों से AK-47, इंसास, SLR, .303 राइफलें और 30 कार्बन सहित भारी मात्रा में हथियार भी पुलिस को सौंपे हैं। वहीं शीर्ष नक्सली रामधेर मज्जी का आत्मसमर्पण, विशेषकर MMC (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़) ज़ोन में, नक्सली संगठन के लिए एक निर्णायक और बड़ा झटका माना जा रहा है। रामधेर संगठन की रणनीति बनाने वाले मुख्य चेहरों में से एक था। उसके समर्पण से संगठन के भीतर नेतृत्व और मनोबल दोनों पर नकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी और कहा कि यह कदम दिखाता है कि सरकार की पुनर्वास नीति प्रभावी ढंग से काम कर रही है और भटके हुए लोग अब हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नीति के तहत तुरंत लाभ और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।



