TMC Protests: कोलकाता में ED की रेड के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दफ्तर के बाहर दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान, जैसे ही प्रदर्शनकारी सांसदों ने विरोध करना शुरू किया, पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन में प्रमुख नेताओं के रूप में डेरेक ओ’ ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आजाद और डॉ. शर्मिला सरकार शामिल हुए थे। (TMC Protests)

प्रदर्शन में पुलिस के साथ सांसदों की नोकझोंक
प्रोटेस्ट का जो वीडियो आया है, उसमें पुलिस, टीएमसी सांसदों को पकड़ती दिख रही है। उन्हें जबरन अपने साथ गाड़ी में बैठाती नजर आ रही है। इस बीच, उनमें से एक जमीन पर लोट गए जिन्हें पुलिस ने जबरन उठाया और अपने साथ ले गई।
हाईकोर्ट पहुंचा ED-TMC का टकराव
पश्चिम बंगाल में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं लेकिन उससे पहले बंगाल की सियासत में जबरस्त घमासान शुरू हो गया है। ED की रेड पर बंगाल में सियासी बवाल मचा हुआ है। मामला कलकत्ता हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट में 2-2 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। एक ED की ओर से और दूसरी TMC की तरफ से, दोनों ही याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। (TMC Protests)
Also read – सीएम जनदर्शन में दिव्यांगजनों को मिली राहत मुख्यमंत्री ने बैटरी चालित ट्राइसिकल किया प्रदान
ED का ममता बनर्जी पर क्या है आरोप?
ED ने CM ममता बनर्जी पर सबूत चोरी का आरोप लगाया है, तो वहीं ममता, ED पर अमित शाह के इशारे पर TMC का डेटा चुराने का आरोप लगा रही हैं। इसके खिलाफ कोलकाता में पदयात्रा भी निकालने वाली हैं।
#WATCH | Delhi | TMC MP Satabdi Roy says, "…They sent the team of ED yesterday and they remember everything during the time of elections…They send the teams of ED, CBI during the elections just to win, but they won't win the elections…" https://t.co/7B5PYqbnYa pic.twitter.com/S4wQjVjCSK
— ANI (@ANI) January 9, 2026
TMC Protests: ED रेड के खिलाफ TMC ने किया दिल्ली में विरोध प्रदर्शन, कई सांसदों को हिरासत में लिया गया
हाईकोर्ट करेगा ED की याचिका की सुनवाई
लेकिन सवाल ये है कि आखिर ममता बनर्जी ED के कब्जे से फाइल लेकर क्यों बाहर आ गईं? आखिर उस फाइल में ऐसा क्या था जिससे ममता बनर्जी डर गईं, कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं और वो फाइल कब्जा करके अपने साथ ले गईं। इसी के खिलाफ ED कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची है, जहां उसकी याचिका पर सुनवाई होनी है। (TMC Protests)



