Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, अंबिकापुर और राजनंदगांव के बाद अब जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को भी बम धमकी मिली है। बुधवार सुबह कोर्ट के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भरा संदेश आने के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया।

Also read – CG Court Bomb Threat: कोर्ट में बम धमकी के बाद अफरा-तफरी, न्यायालय परिसर में मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम की मदद से पूरे परिसर की संघन जांच की जा रही है. सरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा धमकी वाले ई-मेल की जांच की जा रही है. पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच की गई और सुरक्षा व्यवस्था को अस्थायी रूप से और कड़ा कर दिया गया.

Also read – Budget Session 2026 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र 2026 का आगाज, संसद में वित्तीय और विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
पुलिस ने धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश.
हड़कंप मचाया धमकी भरे ईमेल ने! जगदलपुर, अंबिकापुर, राजनंदगांव के बाद अब जांजगीर कोर्ट भी निशाने पर
बता दें कि बुधवार की सुबह जांजगीर-चांपा से पहले जगदलपुर, अंबिकापुर, राजनंदगांव के जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है. एक दिन के भीतर 4 जिलों के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.