Saina Nehwal Separation: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने आपसी सहमति से अलग होने के फैसले की घोषणा की है. रविवार को इंस्टाग्राम पर साइना ने एक निजी अपडेट साझा किया जिसने खेल जगत को हैरान कर दिया है. राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैंपियन साइना ने लिखा, ‘‘जिंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का विकल्प चुन रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद. ” साइना और पूर्व शटलर कश्यप ने दिसंबर 2018 में शादी की थी.
बता दें कि हाल के समय में सिर्फ साइना ही नहीं बल्कि कुछ और ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल के समय में जिन्हें अपने जीवनसाथी से अलग होने का का जख्म झेलना पड़ा. ऐसे में जानते हैं उन जोड़ियों के बारे में.
हार्दिक पंड्या
भारतीय क्रिकेट हार्दिक पंड्या और सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टान्कोविक का तालाक भी हो गया है. दोनों ने 2020 में एक दूसरे से सगाई की थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है. पिछले साल ही दोनों एक दूसरे से अलग हुए थे. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी.
सानिया मिर्जा
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भी एक दूसरे से अलग हो गए हैं. दोनों ने अप्रैल 2010 में शादी की थी. जनवरी 2024 में ये रिश्ता खत्म हो गया. भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब का एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान मिर्जा है.
CG NEWS : यात्री बस बस्तर में हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
युजवेंद्र चहल
हाल ही में युजवेंद्र चहल को भी अपनी हमसफर धनश्री से अलग होने का जख्म सहना पड़ा है. चहल की शादी 2020 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से हुई थी. लेकिन दो साल के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया. भारतीय स्पिनर ने चहल ने 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के तौर पर धनश्री को दिए.
शिखर धवन
भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भी इस जख्म को सह चुके हैं. शिखर धवन की शादी मेलबर्न की किकबॉक्सर आयेशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी हुई थी. वहीं, सितंबर 2021 में दोनों के बीच तालाक हो गया. धवन और आयेशा का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है.
Vivo X200 FE भारत में लॉन्च: 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और दमदार features के साथ आया Premium phone
मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज शमी भी इस लिस्ट में शामिल है. मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी ने 2014 में हुई थी लेकिन 2018 के बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप भी लगाए. जिसके कारण दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे. क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए वह 2018 में उनसे अलग हो गई थीं. हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निर्देश दिया कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को उनके जीवनसाथी के साथ चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान गुजारा भत्ता के रूप में 4 लाख रुपये प्रति माह देना होगा. हालंकि दोनों के बीच अभी तालाक नहीं हुआ है लेकिन दोनों के रिश्ते लगभग खत्म के कगार पर खड़े हैं.