गरियाबंद। छुरा नगर के निकट ग्राम पिपराही, भरूवामुड़ा और बोरियाझर के मध्य स्थित सिद्धभाबा मंदिर प्रांगण में सिद्धबाबा विकास समिति तथा शिवालय परिवार द्वारा श्रीरामचरित मानस यज्ञ और पांच दिवसीय भव्य रामकथा का आयोजन हुआ।
धर्म और अध्यात्म के समागम में पिपराही पहुंचे विधायक रोहित साहू
धर्म और संस्कृति के इस विशाल आयोजन में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक रोहित साहू सभी कार्यकर्ताओं एवं यजमानों के साथ श्रीरामचरित मानस यज्ञ के पूर्णाहुति में शामिल होकर सभी के सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
इस दौरान विधायक रोहित साहू तथा अतिथियों ने आरती में भी शामिल हुए। पांच दिनों तक चले इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में भगत महेंद्र ठाकुर ने प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र और उनके आदर्शों का अद्भुत वर्णन किया। कथा के दौरान अनेक प्रसंगों को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। अनुष्ठान के समापन के बाद ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
उपस्थित लोगों को विधायक रोहित साहू ने संबोधित करते हुए संस्कृति के संरक्षण का आह्वान किया और धर्मांतरण को रोकने के लिए सभी को आगे आने की बात कही। उन्होंने ऐसे आध्यात्मिक अनुष्ठान को धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और वहां हुए ध्वजारोहण को अपने निजनैनो से देखने का अवसर मिला। वर्षों की तपस्या को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सार्थक कर दिखाया और सभी सनातनियों का मान बढ़ाया।
विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने आयोजन समिति की मांग पर औषधि संग्रहण और संरक्षण के लिए आरक्षित वन्य क्षेत्र में तार फेंसिंग कराने, आयोजन स्थल पर विद्युतीकरण तथा एक सामुदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
विधायक रोहित साहू ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि धार्मिक चेतना को जागृत करने और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का यह एक पुनीत प्रयास है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष केशरी ध्रुव, जनपद सदस्य, संतोषी ठाकुर , सरपंच कुमारी बाई मरकाम, जनपद सदस्य पंकज निर्मलकर, राजू साहू, दिशांक चंद्राकर, धर्मेंद्र चंद्राकर, मानसिंह निषाद, दादरगांव उपसरपंच यामिनी चंद्राकर , संतन सिंह ठाकुर, भगत ईश्वर ठाकुर, कुर्मी समाज जिलाध्यक्ष पुरंदर वर्मा,कृष्णा पटेल, भवानी शंकर सेन, पुनीत ठाकुर, हरदी उपसरपंच रुपनाथ बंजारे, रामसाय टांडे,बल्लार मरकाम सहित आयोजन समिति के सदस्य, संत, साधक एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।




