रायपुर। पुलिसकर्मी को तलवार लेकर डराने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, विधानसभा थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। गनीमत रही कि इस हमले में आरक्षक बाल बाल बच गया।
oil yard bust: रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध तेल कारोबार का पर्दाफाश
जानकारी के मुताबिक बदमाश साहिल कुर्रे को पकड़ने पुलिस टीम पहुंची हुई थी, जो तलवार लेकर दहशत फैला रहा था। इस दौरान आरक्षक टेकराम साहू को हमला करने की फ़िराक से तलवार लेकर दौड़ाया और गिरफ्तारी से बचने भागने लगा। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।