रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में वित्तीय संसाधनों की कमी कभी आड़े नहीं आएगी।
मुख्यमंत्री साय शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित ‘एरोकॉन 2025’ छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त और सुलभ होना किसी भी समाज के विकास की नींव है।
श्वेता तिवारी का खुलासा: बेटी पलक को घर के काम के बदले देती थीं पैसे



