वाशिंगटन डीसी: अमेरिका और रूस के बीच आगामी बैठक पर, पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने बड़ा बयाान दिया है और पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को ओसामा बिन लादेन बता दिया है। रुबिन ने कहा, “…आसिम मुनीर सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं…” इतना ही नहीं, रुबिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर भी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप एक व्यापारी हैं और खरीद-फरोख्त के आदी हैं… उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि एक ख़राब शांति समझौता वास्तव में युद्ध को बढ़ावा दे सकता है… उनकी महत्वाकांक्षा नोबेल शांति पुरस्कार जीतने की है…
Asia Cup 2025: टीम इंडिया में बदलाव के संकेत, इन नए चेहरों को मिल सकता है एशिया कप में मौका
रुबिन ने कहा, अमेरिकी आतंकवाद को शिकायत की नज़र से देखते हैं और उनकी नजर में पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं और पाकिस्तान को दी जाने वाली कोई भी रियायत उनकी विचारधारा या उनके द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले पाकिस्तानी अभिजात वर्ग को बदलने वाली नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, यह तथ्य कि पाकिस्तान आधी दुनिया को परमाणु हथियारों से धमका रहा है, इस बात का स्पष्ट संकेत है कि उसने एक वैध राज्य होने का अपना अधिकार खो दिया है।
पूर्व पेंटागन अधिकारी ने कहा, अब समय आ गया है कि अमेरिका अन्य नीतियों पर विचार करे क्योंकि वह समय निकट है जब भविष्य के प्रशासनों को पाकिस्तान में प्रवेश करके उसके परमाणु हथियारों को सुरक्षित करना चाहिए क्योंकि विकल्प बहुत कठिन हैं।”