Thailand Crane Collapse on Train: बुधवार सुबह थाईलैंड में एक भीषण रेल हादसा हो गया, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही एक विशाल क्रेन अचानक गिर पड़ी। जोरदार टक्कर से ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। (Thailand Crane Collapse on Train)
कैसे हुआ यह भयानक हादसा?
पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। इलाके में एक ‘हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट’ का काम चल रहा था। अचानक एक भारी-भरकम क्रेन अनियंत्रित होकर गुजर रही ट्रेन के डिब्बों पर जा गिरी। क्रेन के गिरने का झटका इतना तेज था कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेन में आग लग गई। हालांकि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक जान-माल का काफी नुकसान हो चुका था।

Also read – CG GST Raid: छत्तीसगढ़ GST की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग के ‘गुटखा किंग’ गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ की पेनल्टी
हताहतों का विवरण
स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने पुष्टि की है कि अब तक 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव दल अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। (Thailand Crane Collapse on Train)
Thailand Crane Collapse on Train: दिल दहला देने वाला ट्रेन एक्सीडेंट… क्रेन गिरने से मची तबाही, 22 यात्रियों की मौत, 30 घायल
Also read – ब्रेकिंग न्यूज : मोड़ पर धान ट्रक पलटा ड्राइवर बोले बाल बाल बचे
यात्रा का मार्ग
यह ट्रेन राजधानी बैंकॉक से रवाना हुई थी और उबोन रत्चथानी प्रांत की ओर जा रही थी। बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। (Thailand Crane Collapse on Train)


