Switzerland Blast: स्विट्जरलैंड के एक लग्जरी अल्पाइन स्की बार में नए साल के पहले दिन जोरदार धमाका होने की खबर सामने आई है। यह घटना क्रांस मोंटाना शहर में हुई, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। स्विस पुलिस के अनुसार, फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि इस हादसे में कई लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Also read – New Rules From January 2026: 1 जनवरी से बदले नियम, LPG गैस के दाम से लेकर पैन-आधार लिंकिंग तक बड़ा बदलाव
ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी फैल गई. लोगों को चीखते और चिल्लाते हुए बाहर भागते देखा गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर दी. धमाके के कारण रिजॉर्ट में बड़ी आग लग गई.
Also read – 2026 First Sunrise: दुनिया ने किया नए साल का स्वागत, 2026 का पहला सूरज किरिबाती के किरीटीमाटी द्वीप पर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि धमाके के तुरंत बाद वहां बड़ी आग लग गई. कुछ लोग घायल लोगों को बचाने के लिए दौड़ते दिख रहे हैं. न्यूज एजेंसी AFP से बात में स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. (Switzerland Blast)

बताया जा रहा है कि लोग यहां नए साल का जश्न मना रहे थे तभी धमाका हुआ है. धमाका किस कारण से हुआ है अभी जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस के प्रवक्ता गेटान लाथयॉन ने बताया कि एक जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं जबकि कई लोगों की मौत भी हुई है. उन्होंने बताया कि भारतीय समय से रात 12 बजकर 30 मिनट पर धमाका हुआ है.

Switzerland Blast: नए साल की खुशियां मातम में बदलीं… स्विट्जरलैंड के लग्जरी स्की बार में जोरदार धमाका, कई लोगों की मौत की आशंका
Also read – Indore Water Contamination: इंदौर में पानी से संक्रमण का कहर… 13 की मौत, 100 से अधिक गंभीर रूप से बीमार
घटनास्थल पर सुरक्षाबल के जवान मौजूद और इस बात की जानकारी जुटाने में लगे हैं कि आखिर ये धमाका किस कारण से हुआ है. क्रांस मोंटाना एक लग्जरी स्की रिजॉर्ट शहर है और राजधानी बर्न से दो घंटे की दूरी पर स्थित है. (Switzerland Blast)



