गरियाबंद। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) गरियाबंद एवं स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा 12 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे गरियाबंद पहुंचेगी, जहाँ तिरंगा चौक में इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम के बाद चौक में ही स्वदेशी संकल्प सभा भी आयोजित होगी।
स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा, तिरंगा चौक में होगा भव्य स्वागत
कैट जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र रोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, लोकल फॉर वोकल” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह संकल्प रथ यात्रा निकाली जा रही है। शुक्रवार को रथ यात्रा के आगमन पर नगर के व्यापारी, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, माताएँ, बहनें और युवा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर स्वागत करेंगे। इसके बाद स्वदेशी संकल्प सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाने, स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने पर संदेश दिया जाएगा। साथ ही संकल्प भी लिया जाएगा।

कैट अध्यक्ष रोहरा ने नगर के सभी आम नागरिकों, व्यापारियों सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे तिरंगा चौक पहुँचकर इस महती अभियान का हिस्सा बनें और स्वदेशी संकल्प को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की दिशा में जन-जागरूकता का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
इसे भी पढ़ें……कारगिल विजय दिवस पर बोले सेना प्रमुख, “ये नए भारत का संकल्प है, दुश्मन अब आंख उठाकर नहीं देख सकता”


