दुनियाभर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) गाड़ियों का क्रेज जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, वह सिर्फ ऑटो कंपनियों की कमाई नहीं बढ़ा रहा, बल्कि सड़कों पर चलने वाले बाकी लोगों की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है। खासकर पैदल चलने वाले और साइकिल सवार लोग इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। एसयूवी के ऊंचे बोनट और ड्राइवर की ऊंची बैठने की पोजिशन के कारण सामने की विजिबिलिटी यानी नजर का दायरा कम हो गया है, जिसकी वजह से दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके अलावा, एसयूवी साइज में बड़ी और चौड़ी होती हैं। जिससे ये सड़क पर ज्यादा जगह घेरती हैं और खासकर शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति और बिगड़ती है।
अपने खोए या चोरी हुए स्मार्टफोन का ऐसे करें पता, गलत उपयोग से रोकने के लिए घर बैठे करें बंद
25 साल में घट गई 50% से ज्यादा विजिबिलिटी
अमेरिका की इंश्योरेंस इंस्टिट्यूट फॉर हाईवे सेफ्टी (IIHS) द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक, 1990 के दशक के मुकाबले आज की कुछ मॉडर्न एसयूवी में ड्राइवर की विजिबिलिटी 50 प्रतिशत से ज्यादा कम हो चुकी है। इस अध्ययन में फोर्ड F-150, शेवरले सबअर्बन, होंडा अकॉर्ड, होंडा CR-V, टोयोटा कैमरी और जीप ग्रैंड चेरोकी जैसी गाड़ियों के 1997 से लेकर 2023 तक के मॉडल्स का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। हर कार के अंदर 360-डिग्री कैमरा सिस्टम लगाया गया, जो ड्राइवर की आंखों के स्तर पर रखा गया, और देखा गया कि ड्राइवर को कितना हिस्सा सड़क का साफ दिख रहा है।
स्टाइलिश डिजाइन से घट रही है सुरक्षा
रिसर्च में पाया गया कि जैसे-जैसे गाड़ियां आकार में बड़ी और डिजाइन में स्टाइलिश होती जा रही हैं, वैसे-वैसे ड्राइवर के लिए सामने देखने की क्षमता कम होती जा रही है। ऊंचे बोनट, बड़े साइड मिरर और भारी-भरकम ‘नोज’ (सामने का हिस्सा) ना सिर्फ विजिबिलिटी घटाते हैं बल्कि पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की सुरक्षा को और ज्यादा खतरे में डालते हैं। पिछले 25 वर्षों में पैदल चलने वालों की मौतों में 37 प्रतिशत और साइकिल चालकों की मौतों में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस रिसर्च के मुताबिक विजिबिलिटी की गिरावट इन आंकड़ों के पीछे का एक बड़ा कारण बन चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का श्रेय, कहा- मैंने 5 युद्धों को कराया समाप्त
आंकड़े दे रहे हैं खतरे की चेतावनी
इस अध्ययन में पाया गया कि 10 मीटर के दायरे में ड्राइवर की विजिबिलिटी कुछ मॉडलों में 58 प्रतिशत तक घट चुकी है। फोर्ड F-150 में यह गिरावट 17 प्रतिशत रही, जबकि होंडा CR-V में यह सबसे अधिक, करीब 68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शेवरले सबअर्बन के ड्राइवर को पहले 56 प्रतिशत क्षेत्र साफ दिखता था, जो 2023 में घटकर सिर्फ 28 प्रतिशत रह गया है।
सेडान कारों में बदलाव नहीं के बराबर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सेडान कारों में यह बदलाव न के बराबर रहा है। जैसे होंडा अकॉर्ड और टोयोटा कैमरी में विजिबिलिटी में जो थोड़ा-बहुत बदलाव आया, वह इतना मामूली था कि वह आंकड़ों की सामान्य गलती की सीमा में आता है।