सूरजपुर।’ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। भैयाथान थाना क्षेत्र के बसकर गांव में अंधविश्वास के चलते दंपति की मौत हो गई। घर में सो रहे दंपति को सांप ने डस लिया, लेकिन समय पर इलाज की बजाय परिजन झाड़फूंक कराते रहे। नतीजतन दोनों की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रात में सोते समय सांप ने पति-पत्नी को डस लिया। घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय ओझा-गुनिया के पास झाड़फूंक कराने लगे। काफी देर तक उपचार नहीं मिलने से दंपति ने दम तोड़ दिया।
Gariaband police: शासकीय महाविद्यालय एवं कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में साइबर जगरूकता कार्यक्रम
इलाके में दहशत और आक्रोश
इस घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मेडिकल इलाज मिलता तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी।
प्रशासन ने किया जागरूकता का आह्वान
प्रशासन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से अपील की है कि सांप के काटने जैसी स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल में चिकित्सा कराएं और अंधविश्वास में न पड़ें।