गरियाबंद। स्वामी आत्मानंद शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के दल को रायपुर स्थित आंजनेय युनिवर्सिटी में शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया। विद्यालय की व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य संजय एक्का के दिशा-निर्देश एवं विद्यालय के चार व्याख्याताओं के मार्गदर्शन में हायर सेकेण्डरी विशेषकर विज्ञान संकाय छात्रों को आंजनेय युनिवर्सिटी का एक दिवसीय विस्तृत शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जहां विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया और पूरे भ्रमण की रूपरेखा बताते हुए उन्हें विभिन्न संकायों एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कराया गया।
स्वामी आत्मानंद शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कक्षा 11वीं और 12वीं छात्र-छात्राओं भ्रमण
भ्रमण की शुरुआत विज्ञान संकाय से हुई, जहां छात्रों ने रसायन, भौतिकी और जीवविज्ञान की आधुनिक प्रयोगशालाओं में चल रहे प्रायोगिक कार्यों, वैज्ञानिक उपकरणों, शोध पद्धतियों और उन्नत तकनीकों को नज़दीक से समझा। विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को वास्तविक प्रयोगों, शोध प्रक्रियाओं और नए वैज्ञानिक नवाचारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विज्ञान संकाय के बाद विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अन्य महत्वपूर्ण व्यावसायिक एवं तकनीकी विभागों होटल मैनेजमेंट, फॉरेंसिक साइंस, इंटीरियर डिजाइनिंग और फार्मोकोलॉजी का भ्रमण कराया गया, जहां प्रत्येक विभाग के विशेषज्ञों ने कोर्स संरचना, प्रशिक्षण पद्धति, प्रयोगशाला गतिविधियों, उद्योगों में अवसर और भविष्य के करियर विकल्पों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
फॉरेंसिक साइंस विभाग में छात्रों ने फिंगरप्रिंट विश्लेषण, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन मॉडल, साक्ष्य परीक्षण प्रक्रियाएं और फॉरेंसिक उपकरणों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन देखा, जबकि इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग में उन्होंने डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर, 3D मॉडलिंग, आर्किटेक्चरल प्लानिंग और क्रिएटिव डिजाइन कार्यों को समझा। होटल मैनेजमेंट विभाग में विद्यार्थियों को फूड प्रोडक्शन यूनिट, सर्विस मैनेजमेंट, हाउसकीपिंग और हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग के बारे में बताया गया, वहीं फार्मोकोलॉजी विभाग में दवा निर्माण, दवा क्रियाविधि, लैब परीक्षण और मेडिकल रिसर्च से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विशाल एवं आधुनिक पुस्तकालय का भी अवलोकन किया, जहां उन्हें ई-जर्नल्स, डिजिटल संसाधन, उच्च स्तरीय संदर्भ पुस्तकों, रिसर्च जर्नल्स और अध्ययन सुविधाओं का परिचय मिला। भ्रमण के दौरान काउंसलर डॉ प्राजंलि गगने ने विद्यार्थियों के लिए विशेष कैरियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने विषय चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उच्च शिक्षा के मार्ग, उभरते करियर विकल्पों तथा भविष्य की शैक्षणिक रणनीतियों पर प्रभावी सुझाव दिए।
विद्यार्थियों ने इस पूरे भ्रमण को अत्यंत प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और भविष्य निर्माण में सहायक बताया, वहीं शामिल हुए व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी, समीक्षा गायकवाड़, गोपाल देवांगन और पूजा मिश्रा ने इसे व्यावहारिक ज्ञान और करियर की दृष्टि से उपयोगी बताया। इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में न केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है, बल्कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं का वास्तविक और व्यापक अनुभव भी प्राप्त होता है।

अंत में रामबिशाल पाण्डेय सेजेस राजिम परिवार ने आंजनेय यूनिवर्सिटी के सहयोग, मार्गदर्शन और उत्कृष्ट आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।



