गरियाबंद ब्रेकिंग – जिले के फिंगेश्वर में शनिवार को कन्या शाला की छात्राओं ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। छात्राओं की मांग है कि उनके कन्या शाला को ठाकुर दलजंगन हाई स्कूल में मर्ज करने का निर्णय तत्काल निरस्त किया जाए।
कन्या शाला की छात्राओं ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम
छात्राओं ने कहा कि वे बॉयज स्कूल में पढ़ाई करने नहीं जाना चाहतीं। कन्या शाला में पढ़ाई करते हुए अब तक तीन माह हो चुके हैं लेकिन मर्ज के फैसले के बाद से वे परेशान हैं और विरोध कर रही हैं।
कन्या शाला की सभी छात्राएं ठाकुर दलजंगन हाई स्कूल में पढ़ाई करने से इंकार कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें अलग कन्या शाला में ही पढ़ाई जारी रखने दी जाए।
प्रदर्शन के चलते मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया।
छात्राओं की प्रमुख मांगें
- कन्या शाला को हाई स्कूल में मर्ज करने का निर्णय निरस्त किया जाए।
- छात्राओं की पढ़ाई उसी स्कूल में जारी रहे।
- बॉयज स्कूल में पढ़ने की बाध्यता समाप्त की जाए।